RAIPUR. छत्तीसगढ़ में हार के बाद कांग्रेस में मचा हाहाकार शांत होता नहीं दिख रहा है। कांग्रेस में आरोप, निष्कासित के साथ पूर्व विधायकों के इस्तीफा देने का दौर चल रहा है। कांग्रेस की हार से व्यथित होकर अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को अपना इस्तीफा भेज दिया है। चुन्नीलाल पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
पीसीसी चीफ दीपक बैज को भेजे इस्तीफा पत्र में लिखा है-2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने बिलासपुर ग्रामीण के मस्तुरी, कोटा, गृह जिला जांजगीर व रायगढ़ लोकसभा प्रभार क्षेत्र के चार सीटों पर कार्य किया। विधानसभा चुनाव में नतीजा कांग्रेस के पक्ष में रहा, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की हार से आहत हूं।
अत: प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं। इस्तीफा स्वीकार करने का कष्ट करें…।
पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने इस्तीफे की वजह कांग्रेस की हार से दुखी होना बताया है। वहीं इससे पहले पूर्व विधायक महंत रामसुंदर दास, पूर्व विधायक मोहित राम केरकेटा, दिलीप षड़गी ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। इधर हार के बाद पूर्व विधायकों को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ दिए जा रहे बयानों पर नोटिस के बाद निष्कासित भी किया गया है।