INDORE. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस साल दीपावली बहुत ही शुभ होने वाली है। कई दशकों के बाद दिवाली पर एक साथ कई शुभ योग और राजयोग बन रहे है। हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह की अमावस्या तिथि पर दिवाली का पर्व मनाया जाता है। यदि आप शुभ मुहूर्त में पूजा करें तो छह दिनों तक चलने वाला यह त्यौहार आपके लिए और भी फलदायी साबित हो सकता है। इस बार दीपोत्सव का त्यौहार छः दिवस का मनाया जाएगा। इंदौर के पंडित गिरीश व्यास बता रहे है शुभ मुहूर्त। आइये जानते है 10 से 15 नवम्बर -2023 तक कब कर सकते है पूजा…
धन त्रयोदशी
10 नवम्बर 2023 शुक्रवार
यम दीपदान, धन्वंतरी पूजन
शुभ समय – प्रातः 6 बजकर 38 मिनिट से प्रातः 10 बजकर 48 मिनिट तक।
* दोपहर 12 बजकर 11 मिनिट से दोपहर 1 बजकर 34 मिनिट तक।
* शाम 4 बजकर 20 मिनिट से शाम 5 बजकर 48 मिनिट तक।
* रात 8 बजकर 57 मिनिट से रात 10 बजकर 34 मिनिट तक।
रूप चतुर्दशी
चतुर्दशी तिथि 11नवम्बर 2023 को दोपहर 1बजकर 58 मिनिट से है, इसलिए *अभ्यंगन तेल उबटन स्नान 12 नवंबर 2023 प्रातः काल में होगा।
दीपावली पूजन मुहूर्त
12 नवम्बर 2023 रविवार
पूजन शुभ समय – प्रातः 8 बजकर 2 मिनिट से दोपहर 12 बजकर 11 मिनिट तक।
* दोपहर 1 बजकर 34 मिनिट से दोपहर 2 बजकर 57 मिनिट तक।
* शाम 5 बजकर 42 मिनिट से रात 10 बजकर 34 मिनिट तक।
स्थिर लग्न में लक्ष्मी पूजन समय –
* स्थिर वृश्चिक लग्न प्रातः 7 बजकर 15 मिनिट से प्रातः 9 बजकर 34 मिनिट तक।
* स्थिर कुम्भ लग्न – दोपहर 1 बजकर 21 मिनिट से दोपहर 2 बजकर 50 मिनिट तक।
* स्थिर बृषभ लग्न – शाम 5 बजकर 52 मिनिट से रात 7 बजकर 48 मिनिट तक।
* स्थिर सिंह लग्न – रात 12 बजकर 23 मिनिट से रात 2 बजकर 50 मिनिट तक।
विशेष –
13 नवम्बर 2023 सोमवार को केवल देवपितृ कार्य के लिए सोमवती अमावस्या का पर्व रहेगा।
14 नवम्बर 2023
गोवर्धन अन्नकूट उत्सव –
शुभ समय – प्रातः 9 बजकर 26 मिनिट से दोपहर 1 बजकर 34 मिनिट तक।
* दोपहर 2 बजकर 56 मिनिट से शाम 4 बजकर 19 मिनिट तक।
* रात 7 बजकर 19 मिनिट से रात 8 बजकर 57 मिनिट तक।
15 नवम्बर 2023 मुहूर्त
यह त्यौहार भाई बहन के स्नेह का प्रतीक है। इस दिन बहन भाई को भोजन कराती है।
शुभ समय – प्रातः 6 बजकर 41 मिनिट से प्रातः 9 बजकर 26 मिनिट तक।
* प्रातः 10 बजकर 49 मिनिट से दोपहर 12 बजकर 11 मिनिट तक।
* दोपहर 2 बजकर 56 मिनिट से शाम 5 बजकर 41 मिनिट तक।
* रात 7 बजकर 19 मिनिट से रात 12 बजकर 12 मिनिट तक।