TIRANDAJ.COM. यूट्यूबर्स के लिए अच्छी खबर है, अब यूट्यूब 500 सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूब चैनल को पेड करेगा. गूगल के पॉपुलर वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने अपने यूजर्स को रहत दी है. दरअसल पहले यूट्यूबर 1000 सब्सक्राइबर्स होने पर ही पेड करता था, मगर आज से ये सिस्टम यूट्यूब ने हटा दिया है. आज हर कोई यूट्यूब में अपना चैनल बनाकर उसे पैसे कमाना चाहता है, हालांकि यह कोई बड़ी बात नहीं है, इसके लिए यूज़र्स को एक चैनल सेटअप करने के बाद उसे मोनेटाइज करना जरूरी है।
ऐसे कम सब्सक्राइबर्स वाले यूजर्स कमा सकते हैं पैसा
दरअसल यूट्यूब पर पैसा कमाने का तरीका अब बेहद आसान हो गया है। अब यूट्यूब ने मोनेटाइजेशन के प्रॉसेस को आसान बना दिया है। यूट्यूब चैनल के जरिए पैसा कमाने के लिए जरूरी नहीं होगा कि, आपके चैनल पर लाखों- करोड़ों सब्सक्राइबर्स हों। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूट्यूब चैनल पर अगर यूजर के 500 सबस्क्राइबर्स हैं तो भी चैनल मॉनेटाइज करवाया जा सकता है।
आपको बता दें कि, अब आपको हर महीने भी ढेरों वीडियो डालने की जरूरत नहीं होगी। यूट्यूब की नई पॉलिसी के अनुसार अब केवल पिछले 90 दिनों में 3 ही वीडियो डाल कर पैसा कमाया जा सकता है. साथ ही अगर एक साल में 3000 वॉचिंग के घंटे या 90 दिनों में 30 लाख शॉर्ट्स व्यू हो तो भी कमाई की जा सकेगी। पहले ये नियम सख्त थे, मगर अब इनमें छुट दी गई है.