KAWARDHA. कवर्धा जिले में आज एक सड़क हादसे में 12 लोगों से ज्यादा घायल हो गए हैं। दरअसल, तेज रफ्तार ट्रक और यात्री बस आमने-सामने भिड़ गए, जिससे दोनों में जबर्दस्त टक्कर हुई। इसमें 12 से ज्याा लोग घायल हो गए, जबकि कई गंभीर भी हैं। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर शक्कर कारखाने के पास हरिनछपरा गांव में यह हादसा हुआ। यात्री बस पंडरिया की ओर से आ रही थी और ट्रक जगदलपुर से आ रहा था। इस दौरान दोनों गाड़ी में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में करीब 12 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है। हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं ट्रक और बस को हटवाकर यातायात को बहाल किया।
सड़क हादसे में जगदलपुर में दो जवानों की मौत
बस्तर जिले में नेशनल हाईवे 163 पर पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार 2 जवानों की मौत हो गई थी, जबकि, एक जवान घायल हैं, जिसे हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि कोड़ेनार थाना क्षेत्र में बास्तानार के सीएएफ कैंप में पदस्थ कांस्टेबल मनमोहन कुर्रे, गणेश राम आंचला (40) और मुकेश गौर (31) बाइक में सवार होकर किलेपाल के अस्पताल जा रहे थे। इसी बीच बास्तानार टर्निंग पॉइंट में सामने से आ रही एक पिकअप वाहन से टक्कर हो गई थी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सावर तीनों जवान उछलकर काफी दूर जा गिरे। बाइक चला रहे कांस्टेबल मनमोहन कुर्रे और गणेश राम आंचला की मौत हो गई, जबकि मुकेश गौर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।