BHILAI. दुर्ग पुलिस द्वारा ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में पुलिस अब मध्यप्रदेश पहुंची, जहां करीब दर्जन भर सटोरियों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे से जुड़े हुए लोगों को हिरासत में लिया। दुर्ग पुलिस ने मध्यप्रदेश के सिवनी में ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहे करीब दस लोगों को पकड़ा है। पकड़ाए आरोपी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों सहित मध्यप्रदेश और भिलाई के रहने वाले है। गिरफ्तार किए गए लोगों से दुर्ग पुलिस ने 16 मोबाइल फोन, 13 एटीएम और तीन लैपटॉप जब्त किया गया है।
गौरतलब है कि दुर्ग पुलिस द्वारा ऑनलाइन सट्टे के कारोबार को ध्वस्त किया जा रहा है। पुलिस द्वारा अवैध कारोबार में जुड़े हुए लोगों को भी लगातार हिरासत में लिया जा रहा है।
पुलिस ने इन्हें पकड़ा
दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे से जुड़े हुए करीब दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने निहारिका कोरबा निवासी हिमांशु (21) पिता अनिक कुमार, रजगा मार्ग कोरबा निवासी सुशांक चंद्रा (21) पिता राम चरण चंद्रा, रिसदी राजगांव कोरबा निवासी विवेक सिंह (20) पिता ताकेश्वर सिंह, रिसगांव कोरबा निवासी योगेश यादव (24) बोधनाथ यादव, रेलवे स्टेशन के पास कोरबा निवासी अनिकेत कुर्रे (21) पिता अजय कुर्रे, खैरागढ़ जिला निवासी नीलमणि (26) पिता चिंताराम देवदास, सिवनी मध्यप्रदेश निवासी नेहाल सिंह (23) पिता राजेंद्र सिंह,, कोसा बाड़ी कोरबा निवासी अल्ताफ राजा (19) पिता स्व.अब्दुल कयूम, फौजी नगर हाउसिंग बोर्ड भिलाई निवासी निरज गुप्ता (32) पिता ओम प्रकाश गुप्ता, बस स्टैंड के पास ननकट्ठी निवासी गजेंद्र निषाद (30) पिता दुर्योधन निषाद को हिरासत में लिया गया है।
Bhilai, Bhilai Crime News, Chhattisgarh News, Durg, durg crime news, Durg Police, Durg police action against online bookies, Durg police arrested bookie from Bilaspur, madyapradesh me pakde gay bhilai aaur durgr ke ladke, Mahadev App, Mahadev Satta, online betting, online Mahadev betting, Police caught Bhilai boys involved in online betting, Raipur