तीरंदाज डेस्क। कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म की कहानी बयां करती निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की इन दिनों चर्चा है। इस फिल्म को मिल रही सराहना और इसके विषय के कारण इस फिल्म को हरियाणा सरकार ने टैक्स् फ्री कर दिया था। अब गुजरात और मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से भी इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया है।
बता दें द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को रिलीज की गई है। रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म हर किसी को आकर्षित कर रही है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म की कहानी दर्शकों के दिल को छू रही है। ज्यादातर दर्शक फिल्म देखने के बाद बेहद भावुक हो रहे हैं। इस फिल्म को हरियाण, गुजरात व मध्यप्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है।
फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री फिल्म की सफलता पर काफी खुश हैं। वहीं तीन राज्यों में टैक्स फ्री होने से इनकी खुशी दोगुनी हो गई है। गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय ने आज इस फिल्म को टैक्स् फ्री किए जाने की घोषणा की है। अब ‘द कश्मीर फाइल्स’ को मध्यप्रदेश सरकार ने भी टैक्स फ्री कर दिया है। मध्यप्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की है।
कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मों की कहानी-है ‘द कश्मीर फाइल्स’
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कश्मीर को लेकर अब तक कई फिल्में बन चुकी हैं लेकिन यह पहली बार है, जब किसी निर्देशक ने कश्मीर का सबसे संवेदनशील मुद्दा उठाया है। बरसों से जो दर्द कश्मीरी पंडितों के सीने में शूल की तरह चुभ रहा था, इस फिल्म के जरिए वह अब सबके सामने आ गया है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मों और उनके बेघर होने की कहानी दिखाती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडितों को अपने ही घरों को छोड़कर पलायन करने को मजबूर किया।