TAKHATPUR NEWS. क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने तखतपुर की जर्जर सड़कों की स्थिति को और बदतर बना दिया है। जगह-जगह पानी भरने से लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते कई इलाकों में सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं, जिससे वाहन फंस रहे हैं और दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है।
बता दें, जब केंद्रीय मंत्री तोखन साहू का काफिला तखतपुर पहुंचा, तो नाराज़ जनता ने मौके को उचित समझते हुए पुल पर काफिले को रोककर अपना विरोध दर्ज कराया। युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि अब योजनाओं और बजट की घोषणाओं से काम नहीं चलेगा, ज़मीन पर काम चाहिए।
विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन लोगों का आक्रोश साफ दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश में रोज़मर्रा की ज़िंदगी अस्त-व्यस्त हो चुकी है, स्कूली बच्चे, बुज़ुर्ग और मरीजों को आने-जाने में भारी दिक्कतें हो रही हैं।
इस मुद्दे पर कांग्रेस ने भी मोर्चा खोलते हुए 11 जुलाई को तखतपुर में बड़े आंदोलन की घोषणा की है। पार्टी ने साफ कहा है कि अब जनता की समस्याओं पर चुप बैठना अन्याय होगा और सड़कों की मरम्मत को लेकर प्रशासन से सीधे जवाब मांगा जाएगा।
ये भी पढ़ें:एक पेड़ मां के नाम और पूरा जंगल बाप के नाम’, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया विवादित बयान
जनता की मांग है कि अब केवल भाषण और घोषणाएं नहीं, बल्कि धरातल पर ठोस काम नजर आना चाहिए। अगर जल्द सुधार नहीं हुआ, तो लोग खुद सड़कों पर उतरकर जवाब मांगेंगे।