BILASPUR NEWS. शहर में एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है, जिसमें एक कार चालक ने लापरवाही से चलते हुए बछड़े को कुचल दिया और बिना रुके मौके से फरार हो गया। घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे खड़ा एक बछड़ा कार की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बछड़े की मां गाय पास आकर उसे बार-बार चाटती रही और उठाने की कोशिश करती रही, लेकिन बछड़ा नहीं उठा।
बता दें, यह मामला दयालबंद नारियल कोठी की है। जहां पर रानी लक्ष्मी बाई स्कूल के पास गाय अपने बछड़े के साथ घूम रही थी। इसी दौरान एक काले कलर की कार आयी और मोड़ पर ही मुड़ते समय बछड़े को कुचल दिया। इसके बाद गौ सेवक टिकरापारा निवासी मोहित यादव को किसी ने फोन करके इसकी जानकारी दी।
जानकारी मिलते ही गौ सेवक मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बछड़े की मौत हो चुकी थी। फिर उन्होंने आसपास के गौ पालकों से जानकारी ली। इसके बाद कुछ पता नहीं चलने पर बछड़े का अंतिम संस्कार किया गया। साथ ही सिटी कोतवाली थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जांच में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है। फुटेज में काले रंग की कार बछड़े को कुचलती नजर आ रही है।
पुलिस अब इस वीडियो के आधार पर वाहन और ड्राइवर की पहचान करने में जुटी हुई है। पशु प्रेमी और समाजसेवी संगठनों ने भी इस घटना की निंदा करते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।