NEW DELHI NEWS. अब पीएफ फंड से ऑनलाइन निकासी के लिए आवेदन करने वाले सदस्यों को कैंसल्ड चेक का फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं। नियोक्ता से बैंक खातों का सत्यापन भी नहीं कराना होगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने गुरुवार को बताया कि इस कदम से लगभग 8 करोड़ सदस्यों के लिए क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया तेज होने की उम्मीद है। EPFO मेंबर अब आधार ओटीपी के जरिए बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड वेरिफाई कर सकेंगे। नए नियम के अनुसार, पहले से सीड किए गए बैंक खाते भी बदल सकेंगे।
इसके लिए अपने नए बैंक खाता नंबर के साथ आईएफएससी कोड दर्ज करना होगा। इसे आधार-आधारित ओटीपी के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा। श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस संबंध में 28 मई, 2024 को पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया था। इसके सफल रहने पर अब यह सुविधा सभी के लिए बढ़ा दी गई है। श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोशल मीडिया पर नए बदलावों की जानकारी दी है।
राज्यसभा में इतने घंटे के चर्चा के बाद रात 2:33 वक्फ बिल पर पास, जानिए पक्ष-विपक्ष कितने पड़े वोट
दरअसल, वित्त वर्ष 2024-25 में 1.3 करोड़ सदस्यों ने बैंक सीडिंग के लिए रिक्वेस्ट दी, इसमें एम्प्लॉयर की मंजूरी में औसतन 13 दिन देरी हुई। इसके कारण 14.95 लाख रिक्वेस्ट्स एम्प्लॉयर के पास पेंडिंग हैं। अब नई प्रोसेस में सदस्य आधार ओटीपी के जरिए नया बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड वेरिफाई कर सकेंगे। क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया में कैंसिल चेक या बैंक पासबुक की इमेज अपलोड करने की प्रक्रिया में बदलाव का ट्रायल 28 मई 2024 से चल रहा है।
ये भी पढ़ें: अब MLA देवेंद्र यादव के प्रतिनिधि के घर CBI का छापा, तलाशी अभियान में जुटी टीम
शुरू में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लाया गया था जिससे 1.7 करोड़ कर्मचारियों को फायदा हुआ। अब इसे सभी के लिए लागू कर दिया गया है। वर्तमान में प्रत्येक माह अंशदान करने वाले 7.74 करोड़ सदस्यों में से 4.83 करोड़ सदस्यों ने अपने बैंक खातों को यूएएन से जोड़ लिया है तथा 14.95 लाख स्वीकृतियां नियोक्ताओं के स्तर पर लंबित हैं। चूंकि अब नियोक्ताओं की मंजूरी की आवश्यकता नहीं है।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: रद्द होगी डीएलएड द्वितीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा? सामूहिक नकल मामले में कलेक्टर ने लिया संज्ञान
इससे 14.95 लाख से अधिक सदस्यों को तुरंत लाभ मिलेगा, जिनकी मंजूरी नियोक्ताओं के पास लंबित है। बयान के अनुसार, सरलीकृत प्रक्रिया से उन लोगों को भी सुविधा होगी जो आधार-आधारित ओटीपी के माध्यम से विधिवत प्रमाणित आईएफएससी कोड के साथ अपना नया बैंक खाता नंबर दर्ज करके अपने पहले से जुड़े बैंक खाते को बदलना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: कवर्धा में कार से 3 करोड़ का सोना समेत आठ लाख कैश जब्त, दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ
ATM और UPI से भी निकाल सकेंगे पैसा
इस नई प्रोसेस में EPFO अपने सब्सक्राइबर्स को एक विशेष ATM कार्ड जारी करेगा, जो उनके PF अकाउंट से लिंक होगा। इस कार्ड का इस्तेमाल करके सब्सक्राइबर्स ATM मशीनों से सीधे अपने PF का पैसा निकाल सकेंगे। वहीं UPI से पैसा निकालने के लिए आपको अपने PF अकाउंट को UPI से लिंक करना होगा। इसके बाद सब्सक्राइबर्स PF का पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे।