SUKMA NEWS. छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आने के बाद जांच एजेंसियां लगातार कार्रवाई चल रही है। सुकमा में ACB-EOW की छापेमारी चल रही है। जानकारी के अनुसार तेंदूपत्ता प्रबंधकों के ठिकानों पर छापेमारी के लिए ACB और EOW के 10 से 13 अधिकारी 2 गाड़ी मे स्थानीय पुलिस के साथ जांच के लिए पहुंचे हैं। कोंटा, एर्राबोर, पलाचलमा के प्रबंधकों के घरों में छापा पड़ा है।
यह कार्रवाई तेंदूपत्ता बोनस से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि पूर्व MLA और CPI नेता मनीष कुंजाम के रिश्तेदार और अन्य 5 तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घर आज यानी 10 अप्रैल का टीम पहुंची है। सुकमा और कोंटा में 2 जगहों पर कार्रवाई चल रही है।
ये भी पढ़ें: अमेरिका ने भारत समेत इतने देशों पर लगे टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोका, चीन पर 125% किया…जानिए ऐसा क्यों
जानकारी के मुताबिक छापे की कार्रवाई तेंदूपत्ता बोनस फर्जीवाड़े से जुड़ी है। इसी मामले में डीएफओ अशोक पटेल निलंबित किए गए थे। इसकी शिकायत के बाद ही बस्तर के कई इलाकों में एसीबी और ईओडब्ल्यू ने दबिश दी है।
ये भी पढ़ें: गुजरात में कांग्रेस का 84वां अधिवेशन, जिला अध्यक्षों को टिकट वितरण का हिस्सा बनाने का ऐलान, छत्तीसगढ़ में गर्म हुई सियासत
बता दें कि ACB-EOW की टीम ने कुछ दिनों पहले ही रायगढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा समेत 14 ठिकानों पर कार्रवाई की थी। सुकमा में निलंबित DFO अशोक पटेल सहित छिंदगढ़ और कोंटा के 2 शिक्षकों के घर जांच की गई।
ये भी पढ़ें: हवनकुंड मस्तों का झुंड मेंं झूमे दर्शक, रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज में सिंगर दिव्य कुमार ने सजा दी महफिल
ये भी पढ़ें: अब इंस्टाग्राम ने बढ़ाई सख्ती, 16 साल से कम उम्र के बच्चे लाइव नहीं कर सकेंगे, लेकिन ये जरूरी होगा
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही ACB, EOW ने रायगढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा समेत 14 ठिकानों पर छापा मारा था। सुकमा में निलंबित DFO अशोक पटेल सहित छिंदगढ़ और कोंटा के 2 शिक्षकों के घर जांच की गई थी।