WHATSAPP NEWS. व्हाट्सएप एक ऐसा एप है जिसका उपयोग सबसे ज्यादा किया जा रहा है। व्हाट्सएप लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर्स के अकाउंट होते है। जो कई ग्रुप्स से जुड़े होते हैं। वहीं इस एप का जिनता ज्यादा यूज किया जा रहा है उतना ही इस पर भी खतरा है। अन्य सोशल मीडिया एप के तो हैकर्स आसानी से हैक कर लेते हैं। व्हाट्सएप पर भी हैकर्स की नजर है और ऐसे कई लोग है जिनके व्हाट्सएप हैक हो चुके है। सावधानी रखे तो इससे बचा जा सकता है।
ये भी पढ़ेंःIPL 2025 के नियमों में बड़ा बदलाव! अब मैच के बीच में भी बदल सकेंगे खिलाड़ी
बता दें, व्हाट्सएप पर हैकर्स की नजर है। लगातार व्हाट्सएप हैक भी कर रहे हैं। ऐसे में इन हैकर्स से बचने के लिए यूजर्स को कुछ खास करने की जरूरत नहीं है बल्कि व्हाट्सएप में दिए गए कुछ जरूरी सेटिंग्स को ऑन करना होगा।
इससे हैकर्स चाह कर भी व्हाट्सएप को हैक नहीं कर सकेंगे। इस सेटिंग को करना आसान भी है।
इस सिक्योरिटी फीचर को कर ले ऑन
व्हाट्सएप को हैक होने से बचाने के लिए एक खास तरह का फीचर है। टू फैक्टर ऑर्थेटिकेशन एक सिक्योरिटी फीचर है। यह फीचर व्हाट्सएप अकाउंट को बिना यूजर की अनुमति के एक्सेस होने से बचाता है। इस फीचर को ऑन करने के बाद कोई भी व्हाट्सएप को हैक नहीं कर सकता।
ये भी पढ़ेंःFraud से बचना है तो तुरंत डिलीट कर दें मोबाइल से ये मैसेज, FBI का अलर्ट के साथ चेतावनी भी
ऐसे करें इस फीचर को ऑन
-व्हाट्सएप में टू फैक्टर ऑर्थेटिकेशन फीचर को ऑन करने लिए व्हाट्सएप को ओपन करना होगा।
-फिर दाए कोने में ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग्स में जाना होगा।
-फिर अकाउंट ऑप्शन पर टैप करना होगा।
-इसके बाद टू स्टेप वेरिफिकेशन चुनना होगा।
ये भी पढ़ेंःबीजापुर में फिर 19 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 29 लाख के इनामी 10 माओवादी शामिल
-इसमें एक 6 अंकों का पिन बनाना होगा। उसे कंफर्म करना होगा।
-इसके बाद इसमें अपने एक ईमेल आईडी भी जोड़ सकते हैं जो पिन भूल जाने की स्थिति में इसे रीसेट करने में मदद करती है।