BILASPUR NEWS. सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए रिश्वत मांगने की खबर खूब चर्चा में है। बिलासपुर के जिला चिकित्सालय में सरकारी डॉक्टर का रिश्वत मांगते ऑडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है ऑडियो में महिला डॉक्टर ने अबॉर्शन के लिए रुपये की मांग की। इसके अलावा उसने कहा कि धोखा दिया तो नरक में जाओगे। यह ऑडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये भी पढ़ेंःअंबिकापुर में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, तीन दोस्तों ने मिलकर मिठाई हवस
बता दें, मामला बिलासपुर जिला चिकित्सालय का है। अस्पताल की स्त्री रोग विभाग की डॉक्टर वंदना चौधरी की फोन पर बात करते हुए ऑडियो वायरल हुई। इसमें वह महिला मरीज से इलाज के नाम पर रिश्वत मांग रही है।
ये भी पढ़ेंःअटल यूनिवर्सिटी में प्रोफसर की भर्ती में गड़बड़ी मामला, हाईकोर्ट ने लगाई रोक
ऑडियो में महिला डॉक्टर कह रही है कि 2 हजार रुपये में अबॉर्शन नहीं होता। 6 हजार रुपये मांग रही थी लेकिन अंत में 2 हजार ही देने कहा और कहा कि डॉक्टर को धोखा दोगे तो नरक में जाओगे।
इस घटना के बाद सिविल सर्जन ने स्त्री रोग विभाग की स्त्री विशेषज्ञ डॉ.वंदना चौधरी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही डॉक्टर के एमटीपी संबंध ऑपरेशन पर रोक लगा दी है।
ये भी पढ़ेंःदो बार विधायक रहे सिद्धनाथ पर भाजपा से निष्कासित, बागी होकर चुनाव लड़ने पर हुई कार्रवाई
सिविल सर्जन से की थी शिकायत
यह घटना 19 मार्च की है। ग्राम सेमरचुंआ निवासी जमंत्री पटेल नसबंदी करवाने के लिए जिला अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में भर्ती हुई थी। जिसके बाद डॉ.वंदना चौधरी ने महिला का ऑपरेशन किया। मरीज ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए बताया कि उपचार के लिए पैसे मांग रही है।
6 हजार रुपये मांगे थे पहले मरीज के परिजनों ने 2 हजार दे दिया था। उसके बाद हर रोज 4 हजार रुपये मांगने के लिए फोन कर रही थी। इससे परेशान होकर सिविल सर्जन से इसकी शिकायत की गई।