BILASPUR NEWS. शारदीय नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने डोंगरगढ़ स्थित मंदिर में जाने भक्तों को सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए 10 ट्रेनों का डोंगरगढ़ में स्टॉपेज दिया गया है। इससे भक्त मां बम्बलेश्वरी के दर्शन के लिए आसानी से जा सकेंगे। 30 अप्रैल से 6 अप्रैल तक 10 ट्रेनों को स्टॉपेज दिया गया है।
ये भी पढ़ेंःसुरक्षाबलों के फिर मिली सफलता, दो जिलों में 39 लाख के इनामी 15 नक्सलियों ने किया सरेंडर
बता दें, चैत्र नवरात्रि का पर्व आगामी 30 मार्च से शुरू होना है। ऐसे में मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। डोंगरगढ़ तक पहुंचने में सुविधा हो इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। इसमें पैसेंजर मेमू के अलावा लंबी दूरी की गाड़ियों को भी शामिल किया गया है। हर साल रेलवे श्रद्धालुओं के लिए इस तरह की सुविधा देती है। इस बार भी यह सुविधा दी जा रही है।
इन ट्रेनों को मिलेगा स्टॉपेज
-गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर भगत की कोठी एक्सप्रेस
-गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस
-गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस
-गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस
-गाड़ी संख्या12851 बिलासपुर चेन्नई एक्सप्रेस
-गाड़ी संख्या 12852 चेन्नई बिलासपुर एक्सप्रेस
-गाड़ी संख्या 12849 बिलासपुर पुणे एक्सप्रेस
-गाड़ी संख्या 12850 पुणे बिलासपुर एक्सप्रेस
-गाड़ी संख्या 12772 रायपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस
-गाड़ी संख्या 12771 सिकंदराबाद रायपुर एक्सप्रेस को स्टॉपेज दिया गया है। वहीं ये स्टॉपेज 30 मार्च से 6 अप्रैल तक के लिए ही होगा।
हर साल देता है स्टॉपेज
रेलवे श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए हर साल माता रानी के दरबार पहुंचने वाले यात्रियों को सुविधा प्रदान करता है। ट्रेन का स्टॉपेज मिलने से यहां पर आसानी से भक्त मंदिर पहुंच सकते हैं।