NEW DELHI NEWS. भारत समेत पूरी दुनिया में टेक्नोलॉजी अपडेट हो रहा है। इसी क्रम में अब गूगल (Google) को भी कंपनी अपग्रेड कर रही है। दरअसल, Google ने ऑफिशियल तौर पर अपने सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस Google I/O 2025 को कंफर्म कर दिया है, जिसके मुताबिक यह इवेंट 20 और 21 मई 2025 को होगा। यह इवेंट अमेरिका के कैलिफोर्निया में होगा। इस इवेंट को ऑफ लाइन के साथ ऑनलाइन लाइव किया जाएगा। इसमें इवेंट में डेवलपर्स और टेक जानकारों के लिए कई अहम सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की डिटेल जारी की जाएगी।
इस इवेंट के लिए एक माइक्रो साइट को लॉन्च किया गया है। इस वेबसाइट से इवेंट में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। पिछले साल की तरह, कॉन्फ्रेंस की शुरुआत Alphabet CEO सुंदर पिचाई के keynote से होगी, जो कि 20 मई 2025 की रात करीब 11:30 बजे होगा। इस इवेंट में पिचाई लेटेस्ट इनोवेटिव टेक्नोलॉजी और अपकमिंग प्रोडक्ट लॉन्च की जानकारी दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें: CM-राज्यपाल समेत छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल प्रयागराज महाकुम्भ रवाना, साय ने कहा- संगम में स्नान कर पुण्य के भागी बनेंगे
बता दें कि इस बार के इवेंट में एंड्रॉइड 16 अहम पार्ट होगा। इसमें सॉफ्टवेयर अपग्रेड और यूजर एक्सपीरिएंस को इन्हैंस बनाने के नए फीचर को रोलआउट किया जा सकता है। इस इवेंट में Gemini के नए AI मॉडल का ऐलान हो सकता है। गूगल के इस बार के इवेंट में कंपनी Google AI Studio, open-source Gemma मॉडल्स, और NotebookLM के अपडेट दे सकती है।
ये भी पढ़ें: KINGDOM का टीजर रिलीज…मौत के तांडव में देवरकोंडा का पुनर्जन्म दिखेगा, रूह कंपा देगा इस एक्टर का डायलॉग
बताया गया कि इस इवेंट से पहले गूगल ने Pixel डिवाइस के लिए एंड्रॉइड 16 बीटा 1 अपडेट को रिलीज कर दिया है। इस अपडेट में एक नया Live Updates फीचर पेश किया गया है, जो रियल-टाइम स्टेटस अपडेट्स जैसे फूड डिलीवरी या Google Maps नेविगेशन दिखाता है। यह Apple के Live Activities फीचर जैसा है।
ये भी पढ़ें: पत्नी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध अपराध नहीं, बिलासपुर हाईकोर्ट ने दिए पति को रिहा करने के आदेश
बता दें कि पिछले साल कंपनी ने Google Workspace के लिए Gemini के साथ नए फीचर्स का ऐलान किया है। Gmail में Gemini में नए फीचर्स भी जोड़े गये हैं और Docs और Gmail में Help me write के लिए लैंग्वेज सपोर्ट का विस्तार किया गया है।