BHILAI NEWS. माइलस्टोन अकादमी स्कूल के जूनियर विंग प्रांगण में रविवार को 12 वीं कक्षा के लिए फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र – छात्राओं को विदाई दी गई। इस फेयरवेल में शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ 11वीं के विद्यार्थियों ने भी मौजूद थे | सभी के लिए यह पाह भावुक करने वाला था। कार्यक्रम के समापन पर स्कूल की डायरेक्टर डॉ ममता शुक्ला ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ें: 18 फरवरी तक अभी जेल में रहेंगे कवासी लखमा, न्यायिक रिमांड 14 दिनों के लिए फिर बढ़ी
माइलस्टोन अकादमी में 12वीं के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल का आयोजन किया गया। ये विद्यार्थी 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने जा रहे हैं। जहां एक ओर वे अपने शैक्षिक जीवन में अगला पायदान की शुरुआत करने जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर स्कूल के लिए उनकी विदाई एक भावनात्मक क्षण है। शाम को आयोजित इस कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बाँध दिया |
कार्यक्रम के समापन पर स्कूल की डायरेक्टर डॉ ममता शुक्ला ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीँ स्कूल की अकैडमी डायरेक्टर शुभम शुक्ला ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ-साथ यह भी बताया कि यहां से जाने वाले सभी विद्यार्थी एक उज्जवल भविष्य के साथ सफलता प्राप्त करते हैं।