PRAYAGRAJ NEWS. महाकुम्भ मेला क्षेत्र में लगी आग पर तो काबू पा लिया गया। किसी के हताहत भी नहीं हुआ, लेकिन इस अग्निकाण्ड ने साधु-संतों की साधना की अमूल्य वस्तुओं का नुकसान अवश्य कर दिया।जिसकी तो कोई भर पाई नहीं हो सकेगी। महाकुम्भ की अग्निकाण्ड को लेकर निर्मल बाबा ने बताया कि उनकी बहुमूल्य पुस्तकें जल गईं, जो कहीं भी नहीं छपतीं। उन्होंने बताया कि उनका कैश और कंबल भी नहीं बचा। वो एक दिन पहले ही महाकुंभ में शामिल होने आए थे।
ये भी पढ़ें: आदमखोर भालू के हमले में दो लोगों की मौत! तलाश में जुटी रायपुर की जंगल सफारी टीम
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ मेला क्षेत्र में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। रविवार की सायं साढ़े चार बजे मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में लगी थी। इसमें कई टैन्ट जलकर खाक हो गए। आग लगने से कई सन्यासी प्रभावित हुए हैं। उनके कपड़े और सामान जलकर खाक हो गए हैं।
एक दिन पूर्व ही कर्नाटक के मैसूर से महाकुम्भ में आए बाबा निर्मल ने बताया कि उनके बैंक की पासबुक, अहम दस्तावेज, रुपये और खाना पानी का सामान जलकर खाक हो गया। यहां तक कि उनकी बहुमूल्य और दुर्लभ किताबें, साधना यंत्र, ज्योतिष पुस्तक, कंबल और वस्त्र जल गए।
ये भी पढ़ें: आसमान में बड़ा हादसा, उड़ने के शौक ने ले ली दो की जान
निर्मल बाबा ने बताया कि उन्हें अभी प्रशासन से किसी तरह की मदद नहीं मिली है और वो अपनी वैदिक साधना नहीं कर पा रहे हैं जिसके लिए वो यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है, इतना आत्मबल है कि मैं कहीं भी रह सकता हूँ। लेकिन यह है कि जिनसे मुझे संपर्क करना था उनके कार्ड्स जल गए जिससे मुझे अब दिक्कत हो रही है।
महाकुम्भ मेला के सेक्टर-19 में सिलेंडर विस्फोट के कारण भीषण आग लगी थी। जिससे 18 टेंट जलकर खाक हो गए। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन घटना ने मेले में हड़कंप मचा दिया।
दोपहर लगभग 4 बजे सिलेंडर फटने से आग भड़की, जिसके बाद चारों तरफ घने धुएं का गुबार छा गया। पास के अखाड़ों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुँचीं और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मौनी अमावस्या के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रयागराज में थे। वह घटना स्थल पर पहुँचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीमों ने स्थिति को समय रहते नियंत्रित कर लिया।