JASHPUR NEWS. कुनकुरी थाना में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां नया साल में पिकनिक मनाने के लिए घर में रखे देशी मुर्गे को पड़ोसी के कुत्ते ने खा लिया। जिसके बाद मुर्गी और कुत्ते के मालिकों की बीच जमकर मारपीट हुई । वहीं मुर्गे के मालिक ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने कुनकुरी थाने पहुंचे । वहीं मुर्गे के मालिक ने देशी मुर्गा के बदले देशी मुर्गा की मांग की ।
कुनकुरी थाने में कुत्ते और मुर्गी का अनोखा मामला सामने आया है । दरअसल एक परिवार नया साल मनाने के लिए घर में मुर्गा बांधकर रखा था। उस मुर्गे को पड़ोस का कुत्ता खा गया । मुर्गा मालिक और कुत्ते के मालिक के बीच इस बात पर जमकर झगड़ा हुआ और यह मामला थाने आ पहुँचा है ।
ये भी पढ़ें: इस फिल्म में किलर लुक्स में नजर आएंगे शाहिद कपूर, जानिए बॉक्स ऑफिस कब आएगी ये मूवी

कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र के लंबी टोली का है। यहाँ के देवनाथ का परिवार नया साल मनाने के लिए एक मुर्गा बांधकर रखा था। लेकिन पड़ोसी प्रेम का कुत्ता आया और बंधी हुई मुर्गी को खा गया। मुर्गा मालिक का परिवार जब कुत्ता मालिक प्रेम से शिकायत करने पहुंचा तो प्रेम प्रार्थी और उसके परिवार के साथ गाली ग्लौज करने लगा । इसी मामले को लेकर प्रार्थी थाने में शिकायत करने आये है । कुत्ते के मालिक को थाने में बुलाया गया है ।आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
ये भी पढ़ें: Breaking: IAS के बाद अब 11 IPS अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी सूची
ये भी पढ़ें: लड़कियों के कपड़े पहनकर ड्रग्स बेच रहा था डॉक्टर, दो गिरफ्तार, ऐसे शुरू किया था धंधा