WHATSAPP NEW UPDATE NEWS. व्हाट्सएप यू ही यूजर्स की पसंद नहीं बना है। कंपनी लगातार यूजर्स को खुश करती है। नए फीचर व व्हाट्सएप में नए बदलाव भी करती रहती है। इसी वजह से यूजर्स को काफी मजा भी आता है और एप की यूजर्स संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। इस बार व्हाट्सएप का नया इंटरफेस देखने को मिलेगा। इसमें यूजर्स के लिए खास यह है कि फोटो व वीडियो सेंड करने का तरीका बदल गया है।
बता दें, व्हाट्सएप में इस नए फीचर के आने से यूजर्स का यूजर एक्सपीरियंस भी बढ़ने वाला है। यह फीचर यूजर्स के फोटो व वीडियो एल्बम सेंड करने के लिए खास होगा। इस नए फीचर को कंपनी जल्द ही रोल आउट भी कर देगी। इस फीचर को व्हाट्सएप के बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.2424.9 में फोटो व वीडियो सेंड करने के लिए शुरू किया है। इस नए फीचर की सहायता से कई सारे फोटो और वीडियो को सलेक्ट करके शेयर किया जा सकता है। इसमें नीचे कैप्शन लिखने का भी ऑप्शन दे रहा है। इस तरह का नया इंटरफेस काफी खास है।
ये भी पढ़ेंःiPhone यूजर्स को WhatsApp देगा नया feature, बिना नंबर सेव किए कर सकेंगे call
ज्यादा मॉर्डन लुक में नजर आएगा व्हाट्सएप
कंपनी के इस नए फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप का ओल्ड लुक बदल जाएगा ओर ज्यादा मॉर्डन लुक में नजर आएगा। जो देखने में आकर्षक तो है साथ ही सलेक्ट किए गए मल्टीपल फोटो और वीडियो को सेंड करने से पहले यूजर्स को ड्राइंग एडिटर में जाना नहीं होगा। यदि यूजर्स चाहे तो फोटो भेजते समय कैप्शन व एडिटर का यूज कर उसे सुधार या बेहतर कर सकते हैं।
जल्द ही कर दिया जाएगा रोल आउट
नए फीचर का काम लगभग पूरा हो गया है। अभी टेस्टिंग का कार्य चल रहा है। ऐसे में जल्द ही यह रोल आउट कर दिया जाएगा। व्हाट्सएप के नए वर्जन में यह नया फीचर होगा। जिसका यूज फोटो व वीडियो को भेजने के लिए नए तरीका इस्तेमाल किया जा सकेगा। जो काफी खास तो है साथ ही यूजर फ्रेंडली भी होगा।