WHATSAPP NEW FEATURE NEWS. व्हाट्सएप अब सिर्फ एक मैसेजिंग एप बनकर नहीं रह गया है बल्कि अब इसे मल्टीटासकिंग एप की तरह यूज किया जा रहा है। इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। इसके लिए कंपनी के नए-नए फीचर अहम भूमिका निभा रही है। एक बार फिर से कंपनी व्हाट्सएप यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आ रही है। इससे व्हाट्सएप में फाइल व डॉक्यूमेंट भेजना आसान हो जाएगा। क्योंकि कंपनी इस बार स्कैन डॉक्यूमेंट फीचर लेकर आ रही है।
ये भी पढ़ेंःअब 4 डिवाइस में चलेगा सिंगल WhatsApp अकाउंट, मोबाइल नंबर भी बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी
बता दें, व्हाट्सएप यूजर्स के यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने में लगातार मदद कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने नया फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर के माध्यम से यूजर आसानी से फाइल व डॉक्यूमेंट को भेज सकेंगे। साथ ही उसे आसानी से शेयर भी कर सकेंगे। यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत काम का है जो अक्सर डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करते या सेंड करते हैं।
क्या है खास स्केन डॉक्यूमेंट फीचर में
स्कैन डॉक्यूमेंट फीचर व्हाट्सएप के डॉक्यूमेंट शेयरिंग मेन्यू में जोड़ा गया है। इस फीचर की मदद से यूजर को उनके फोन के कैमरे का इस्तेमाल करके फिजिकल डॉक्यूमेंट को सीधे स्कैन करने की सुविधा देता है। पहलले यूजर्स को डॉक्यूमेंट की फोटो लेनी होती थी और फिर उसे डॉक्यूमेंट में कन्वर्ट करके सेंड करना होता था लेकिन अब इस फीचर की मदद से आने वाले डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके सीधे भेजा जा सकता है। इससे समय की भी बचत होगी और डॉक्यूमेंट की क्वालिटी भी बेहतर रहती है।
ऐसे कर सकेंगे यूज
-इस फीचर का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
-सबसे पहले व्हाट्सएप खोलना होगा और उस चैट या ग्रुप को चुनना होगा जिसमें डॉक्यूमेंट को भेजना चाहते हैं। अब अटैचमेंट आइकन पर टैप करना होगा।
-इसके बाद डॉक्यूमेंट का विकल्प दिखाई देगा उस पर टेप करना होगा। अब स्कैन पर टेप करना होगा। इससे कैमरा खुल जाएगा।
-फिर डॉक्यूमेंट की फोटो लेना होगा। फोटो क्लिक करने के बाद स्कैन को देख सकेंगे फिर किनारों को सही कर सकते हैं ताकि डॉक्यूमेंट साफ दिखाई दे। जब सब ठीक लगे तो कंफर्म पर टेप करें।
-आपका स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट चैट में भेजन के लिए तैयार है तो सेंड बटन पर टेप करके इसे सेंड कर सकते हैं।की क्वालिटी भी बेहतर रहती है।