BILASPUR NEWS. रेल यात्रियों की मुसिबत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार अधोसंरचना के कार्यों के चलते रेलवे प्रशासन ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है। इस बार बिलासपुर जोन में इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। इसके लिए चार ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इसमें 28 व 29 दिसंरब को कोरबा रायपुर पैसेजेंर मेमू व रायपुर बिलासपुर पैसेेंजर को रद किया गया है।
ये भी पढ़ेंःतेज रफ्तार बाइक टकराई सड़क पर रखे पोल से, युवक की मौत
बता दें, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के बिलासपुर जोन में रायपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले सरोना और कुम्हारी के बीच इंटर लॉकिंग को अपग्रेड करने का काम किया जाएगा। इसके लिए 4 पैसेंजर ट्रेनों के पहिए थमें रहेंगे। रेल यात्रियों को यातायात में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस तरह के कार्यों से ट्रेनें अक्सर प्रभावित होती है और यात्रियों को इसका खमियाजा भुगतना पड़ता है। यात्रियों की परेशानी के लिए रेलवे प्रशासन ने खेद जताया है। इसी तरह से चक्रधरपुर मंडल के कांडा और चांडिल सेक्शन के बीच अधोसंरचना कार्य के लिए टीआरडी ब्लॉक किया जाएगा। इसके चलते भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित कुछ ट्रेनों को रद किया गया है।
इन ट्रेनों को किया गया रद
गाड़ी संख्या 08279 कोरबा रायपुर पैसेंजर मेमू 28 दिसंबर को रद रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 08262 रायपुर बिलासपुर पैसेंजर 28 और 29 दिसंबर को रद की गई है। गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर टाटानगर एक्सप्रेस 28 व 31 दिसंबर को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर बिलासपुर एक्सप्रेस भी 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक रद रहेगी।
ये ट्रेनें भी होंगी प्रभावित
गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर 28 दिसंबर को बिलासपुर से समाप्त होगी। बिलसपुर गोंदिया के मध्य रद रहेगी। गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसंेजर 28 दिसंबर को गोंदिया के स्थान पर बिलासपुर से झारसुगुड़ा के लिए रवाना की जाएगी। गोंदिया-बिलासपुर के मध्य रद रहेगी।