RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर भर्ती होने वाली है। दरअसल, दवा एवं उपकरण क्रेता कंपनी सीजीएमएससी में सीधी भर्तियां करने की राज्य शासन ने मंजूरी दे दी है। इसमें मैनेजमेंट, अकाउंट, इंजीनियरिंग व आईटी के लिए भर्तियां निकलेंगी। इसके लिए जल्द विज्ञापन जारी होगा। बता दें कि करीब 10 साल बाद ऐसी भर्ती निकाली जा रही है। जानकारी के अनुसार सीधी भर्तियों के ये पद संविदा के जरिए भरे जाएंगे। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉरपोरेशन के सेटअप के तहत सात विभागीय कार्यालयों में कुल 47 पदों पर भर्तियां होंगी।
इन पदों में प्रधान कार्यालय, गोदाम डिवीजन, उपकरण डिवीजन, प्रधान कार्यालय निर्माण, डिवीजन कार्यालय निर्माण, प्रधान कार्यालय वित्त, प्रधान कार्यालय स्थापना और आईटी जैसे विभाग हैं। वैकेंसी में 33 पदों पर संविदा के जरिए भरे जाएंगे। वहीं 14 पोस्ट पर नियुक्तियां प्रमोशन के जरिए होगी। शासन से मंजूरी मिलने के बाद स्टोर और पूर्ति अधिकारी, निविदा और खरीद अधिकारी, सहायक प्रबंधक (ड्रग स्टोर) निविदा और खरीद अधिकारी, सहायक अभियंता, उप अभियंता, निविदा खरीद अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी, प्रशासनिक प्रबंधक, मानव संसाधन अधिकारी पदों पर भर्ती होगी।
ये भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त जारी करेंगे CM साय, इन महिलाओं को मिलेगा लाभ, रायगढ़ में बनेगा नालंदा परिसर
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में एक विशेष अभियान के तहत लगातार भर्तियां निकाली जा रही है। जिसमें संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं यानी डीएचएस, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यानी एनएचएम और संचालक चिकित्सा शिक्षा विभाग (डीएमई) के अलावा कई भर्तियां स्थानीय स्तर पर संविदा के जरिए हो रही है। इनमें डॉक्टरों, नर्सिंग पैरामेडिकल स्टॉफ के अलावा अस्पताल प्रबंधन और वित्त विभाग और आईटी से जुड़ी भी हैं। एक अनुमान के मुताबिक आने वाले साल में स्वास्थ्य विभाग में चरणबद्ध तरीके से लगभग पांच हजार से ज्यादा भर्तियां निकाली जाएगी।
ये भी पढ़ें: अब तुरंत एडिट हो जाएगा PDF फाइल, कोई चार्ज भी नहीं लगेगा…जानें पूरा प्रोसेस
जानिए किन पदों पर कितनी भर्ती होगी
सीधी भर्ती के ये 33 पद – स्टोर और पूर्ति अधिकारी 1, निविदा और खरीद अधिकारी 2, गुणवत्ता नियंत्रक अधिकारी 1, सहायक प्रबंधक (ड्रग स्टोर) 3, निविदा और खरीद अधिकारी 2, सहायक अभियंता 2, उप अभियंता 1, निविदा और खरीद अधिकारी ( प्रधान निर्माण कार्यालय) 1, सहायक अभियंता 1, उप अभियंता 12, सहायक लेखा अधिकारी 1, सहायक लेखा परीक्षा सह लेखाधिकारी 1, लेखा सहायक 2, प्रबंधक प्रशासनिक 1, मानव संसाधन अधिकारी 1, सहायक सिस्टम मैनेजर 1 पद। इसी तरह इन 14 पदों पर प्रमोशन से भर्ती – उप प्रबंधक गुणवत्ता नियंत्रण 1, उप प्रबंधक गुणवत्ता आश्वासन 1, उप प्रबंधक खरीद ऑपरेशन 1, कार्यपालन अभियंता 2, सहायक अभियंता 6, उप प्रबंधक लेखा 1 और सहायक लेखाधिकारी 2 पद।