BEIRUT NEWS. एक और देश में विद्रोहियों ने सरकार के खिलाफ विद्रोह कर दिया है। दरअसल, इसके बाद सीरिया में विद्रोहियों ने तख्तापलट कर दिया है। सीरिया के सेना अध्यक्ष ने खुद इस बात का एलान किया है कि राष्ट्रपति बशर अल-असद परिवार के 50 साल का सत्तावादी शासन अब समाप्त हो गया है। सेना ने कहा कि सीरियाई विद्रोही अब राजधानी दमिश्क में पहुंच गए हैं। विद्रोहियों ने राजधानी घुसकर कब्जा कर लिया है।
इसके चलते राष्ट्रपति असद भी दमिश्क छोड़कर भाग गए हैं। जानकारी के अनुसार विद्रोही हमले के बाद दमिश्क अब असद से मुक्त है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही सीरियाई लोगों को पहला बयान राज्य टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा। विद्रोहियों ने कहा कि वे सेना की तैनाती के बिना राजधानी में प्रवेश कर चुके हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में विद्रोहियों ने सीरिया के चार बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया है। इनमें अलेप्पो, हमा, होम्स और दारा शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट 10 विकेट से हारी टीम इंडिया… बादशाहत भी गंवाई, अब टॉप पर ऑस्ट्रेलिया, रोहित शर्मा ने ये कहा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विद्रोहियों के कब्जे के बाद कारों पर सवार और पैदल हजारों लोग दमिश्क के मुख्य चौराहे पर इकट्ठा हुए और असद परिवार के आधी सदी के शासन से आज़ादी के नारे लगाए। राष्ट्रपति असद के देश छोड़ने के बाद सीरियाई पीएम मोहम्मद गाजी अल जलाली ने विद्रोहियों को सत्ता सौंपने का प्रस्ताव दिया है। पीएम ने रिकॉर्डिंग कर ये प्रस्ताव दिया और कहा कि वो देश में ही रहेंगे और जिसे भी सीरिया के लोग चुनेंगे उसके साथ मिलकर काम करेंगे।
ये भी पढ़ें: फिर बस्तर आएंगे अमित शाह…नक्सली लीडर हिड़मा के गांव जाएंगे, जवानों से मिलेंगे, साथ में खाना भी खाएंगे
सीरिया में 27 नवंबर को सेना और सीरियाई विद्रोही गुट हयात तहरीर अल शाम (HTS) के बीच 2020 की सीजफायर के बाद फिर संघर्ष शुरू हुआ था। इसके बाद 1 दिसंबर को विद्रोहियों ने सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो पर कब्जा कर लिया। इसे राष्ट्रपति बशर अल असद ने सीरिया की जंग के दौरान 4 साल की लड़ाई के बाद जीता था।