BOLLYWOOD NEWS. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2(Pushpa 2) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। पुष्पा के पहले पार्ट में रश्मिका मंदाना अल्लू के अपोजिट रोल में थीं। इसमें एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने अपने एक डांस नंबर से खूब लाइमलाइट बटोरी थी, उन्होंने फिल्म में आइटम सॉन्ग ऊ अंटावा किया था. इस एक गाने के लिए एक्ट्रेस ने मोटी रकम 5 करोड़ रुपए वसूले थे। अब फिल्म का सेकंड पार्ट आ रहा है. इस बार समांथा रुथ प्रभु की जगह एक्ट्रेस श्रीलीला आइटम सॉन्ग करने वाली हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस को इस एक गाने के लिए 2 करोड़ रुपए फीस मिली है। श्रीलीला को समांथा रुथ प्रभु 60 परसेंट कम फीस मिली है। श्रीलीला की फीस और गाने को लेकर काफी चर्चा है। बता दें कि ऐसी भी खबरें थीं कि शुरू में गाने के लिए श्रद्धा कपूर को अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने 5 करोड़ रुपए डिमांड किए थे। इसी कारण से श्रद्धा को ये डांस नंबर नहीं मिला और फिर श्रीलीला को फाइनेलाइज किया गया. मेकर्स के इस डिसिजन को लेकर फैंस का मिक्स्ड रिएक्शन हैं।
ये भी पढ़ें: 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका…ITBP में इतने पदों पर निकली भर्ती, 26 नवंबर तक कर सकते हैं Apply
श्रीलीला की पॉपुलैरिटी कम है। हालांकि, फिर भी गाने को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और काफी उम्मीद लगाए हैं। श्रीलीला पिछली बार उन्हें फिल्म गुंटूर कारम में देखा गया था। खबरें हैं कि इस फिल्म के लिए उन्होंने 4 करोड़ फीस ली थी। अब उनके हाथ में पुष्पा के अलावा Mass Jathara, रॉबिन हुड और उस्ताद भगत सिंह है। उस्ताद भगत सिंह डिले चल रही है। बाकी दोनों फिल्मों की शूटिंग जारी है। बता दें कि पुष्पा 2 दिसंबर में रिलीज होने जा रही है।