RAIPUR NEWS. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज यानी 8 नवंबर को रायपुर पहुंचे हैं। प्रदेश में पहली बार हो रहे भारतीय सड़क कांग्रेस अधिवेशन में गडकरी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने रायपुर में 4 फ्लाईओवर निर्माण की स्वीकृति दी है। इसमें सरोना, तेलीबांधा, उद्योग भवन, धनेली जंक्शन में फ्लाईओवर की मंजूरी मिली है। इसके लिए 20 हजार करोड़ रुपए की घोषणा की है। इसके साथ ही फोर लेन और डबल लेन की डीपीआर की स्वीकृति दी है। गडकरी ने स्पष्ट कर दिया कि खराब ठेकेदारों और खराब अफसरों को लेकर उनका रवैया सख्त रहेगा। मंत्री गडकरी ने कहा कि इस वक्त निर्माण कार्यों में सबसे जरूरी है क्वालिटी को मेंटेन रखना। इस तरह के कार्यों में क्वालिटी से किसी तरह का समझौता नहीं होने दिया जाएगा।
इस दौरान गडकरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में पानी की कमी है, इसलिए हमारे यहां 10 हजार किसानों ने आत्महत्या की। गडकरी ने कहा कि रोड बनाते हैं तो पेड़ काटे नहीं उसका ट्रांसप्लांट करें। NHI पर अब तक हमने साढ़े 3 करोड़ पेड़ ट्रांसप्लांट किए हैं। छत्तीसगढ़ का नेशनल हाइवे का नेटवर्क दो साल के अंदर अमेरिका की तरह होगा। इस दो दिवसीय अधिवेशन में इस दौरान देश-विदेश से आए निर्माण विशेषज्ञों तथा इंजीनियरों के कई डाक्यूमेंट्स पर मंथन भी होगा। इस अधिवेशन में देशभर के इंजीनियरों के साथ-साथ श्रीलंका, बांग्लादेश, आस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया आदि के निर्माण विशेषज्ञ भी हिस्सा ले रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः शर्मसार हुआ खून का रिश्ता! कलयुगी बेटे ने की सोते हुए पिता की हत्या…जानिए पूरा मामला
केंद्रीय मंत्री गडकरी और राज्यमंत्री अजय टमटा के साथ सड़क परिवहन मंत्रालय के कई अफसरों ने आईआरसी के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के इंजीनियर इन चीफ केके पिपरी अभी आईआरसी के चेयरमैन हैं। उद्घाटन के बाद मौजूद विशेषज्ञों नितिन गडकरी ने जिस तरह संबोधित किया। गडकरी ने अपनी चिरपरिचित शैली में विभागों के कामकाज के तरीकों को आड़े हाथों लिया। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने अपने संबोधन में गडकरी की कार्यशैली और उनकी सहृदयता की तारीफ की तथा छत्तीसगढ़ को बेहद जरूरी सड़क परियोजनाओं के लिए 11 हजार रुपए का फंड मंजूर करने पर आभार जताया।
ये भी पढ़ेंः भिलाई में शातिर गुंडा बदमाश अमित जोश का एनकाउंटर, ग्लोब चौक में आरोपी ने की थी फायरिंग
CM साय ने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव को बेहद ऊर्जावान मंत्री करार दिया। सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने विजन डाक्यूमेंट 2047 तैयार कर लिया है और पीएम नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले पांच वर्षों में ग्रामीण सड़कों की अधोसंरचना का विकास बेहद कमजोर या नहीं के बराबर रहा है। यहां ग्रामीण सड़कों का नेटवर्क मजबूत करने की जरूरत है, ताकि हर दूरस्थ गांव के व्यक्ति को अच्छी कनेक्टिविटी मिले। उन्होंने मंत्री गडकरी से आग्रह किया कि वे छत्तीसगढ़ को लेकर सहृदयी रुख बनाए रखेंगे।