BILASPUR NEWS. नशे के सौदागर तरह-तरह की तरकीब लगाकर अपने काम को अंजाम देने का प्रयास करते हैं। उनकी कोशिश रहती है कि बिना पुलिस को जानकारी हुए वे अपने गंतव्य तक पहुंच जाए। अक्सर भारी सामान ले जाने वाले ट्रक या वाहनों में अवैध नशे की सामग्री को ले जाने का प्रयास किया जाता है। बिलासपुर पुलिस ने इसी तरह से ट्रक में लोड पाइप के नीचे 2 किलो अफीम को लेकर जा रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके ट्रक को भी जब्त किया है। अफीम की कीमत 20 लाख के करीब बताई जा रही है।
बता दें, छत्तीसगढ़ पुलिस राज्य विशेष शाखा को सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र पासिंग ट्रक में अवैध मादक पदार्थ अफीम की सप्लाई हो रही है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को मिली तो उन्होंने एसीसीयू बिलासपुर साइबर सेल व थाना प्रभारी मस्तूरी को कार्यवाही के निर्देश दिए।
सूचना मिलते ही टेक्निकल हिंट के आधार पर वेरिफाई कर जांजगीर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 49 पर जांजगीर से बिलासपुर की ओर से आती हुई ट्रक क्रमांक एमएच-19 जेडी 7613 को पाराधाट टोल प्लाजा बेरियर के के पास रोककर तलाश कर वाहन चालक नवूर सिंह निवासी अमृतसर पंजाब के कब्जे से मादक पदार्थ अफीम 2 किलोग्राम जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये जब्त किया गया। इस मामले में मस्तूरी में अपराध दर्ज कर धारा 18 नारकोटिक्स एक्ट दर्ज कर विधि अनुसार कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाता है।
ये भी पढ़ेंःरिश्तों का खून…छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, पूर्व सरपंच के बेटे थे मृतक और आरोपी
इसी के तहत कार्यवाही की गई। पूछताछ में आरोपी नवनूर सिंह ने बताया कि वह 4 नवंबर को गुमला झारखंड से लोहे की पाइप लोड कर सूरत, गुजरात के लिए निकला था। रास्ते में राची गुमला रोड के पास से अफीम लेकर भूसावल महाराष्ट्र छोड़ने जा रहा था। उसने बताया कि इससे पहले भी उसने अफीम की सप्लाई की है। पुलिस अब रांची व भुसावल के ड्रग हैण्डलर व अन्य लोगों की जानकारी एकत्र कर उनके विरूद्ध एण्ड टू एण्ड कार्यवाही करेगी।
ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट ने पति पर पत्नी के लगाए झूठे आरोपों को बताया मानसिक क्रूरता, तलाक को दी मंजूरी
इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एससीयू अनुज कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उदयन बेहार, निरीक्षक राजेश मिश्रा, अवनीश पासवान, उप निरीक्षक सुजान जगत, शिव चंद्रा, धारा सिंह मरावी, आतिश पारिक, तदबीर पोर्ते, दीपक उपध्याय, अभिजीत डाहिरे, विकास राम, निखिल राव, प्रशांत चंद्रशेखकर सिंह, केशव कश्यप, मिथलेश सोनवानी की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने सभी की सराहना कर उचित पुरस्कार की घोषणा की है।