DURG. भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव की बलौदाबाजार हिंसा में गिरफ्तारी के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी लगातार प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में दुर्ग जिला युवा कांग्रेस द्वारा आज सुपेला चौक पर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने भैंस के सामने बीन बजा कर विधायक देवेंद्र की गिरफ्तारी के विरोध प्रदर्शन किया। बता दें, पिछले एक महीने से लगातार युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन कर रिहाई की मांग की जा रही है।
ये भी पढ़ें: ED के नाम पर रिटायर्ड अधिकारी से 54 लाख की ठगी, 3 आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
बलौदाबाजार आगजनी मामले में विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है। कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ के प्रभारी और राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने देवेंद्र यादव के घर जाकर उनकी माता जी और परिवार के अन्य सदस्यों से भी मुलाकात की थी। देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने आज भिलाई के सुपेला चौक पर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। नेताओं और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता ने भैंस के आगे बीन बजा कर विरोध प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें: रायपुर के तालाब में दो बच्चे, जांजगीर में भी लोकसभा प्रत्याशी समेत दो लोगों के शव पानी में मिले
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को पिछले एक महीने से बिना सबूत के जेल में बंद रखा गया है। बता दें, सतनामी समाज के हिंसात्मक घटनाओं में शामिल होने को लेकर विधायक देवेंद्र की गिरफ्तारी की गई थी। पिछले एक महीने से लगातार युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन कर रिहाई की मांग की जा रही है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार को जगाने के लिए आज भैंस के सामने बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन कर रहें है। विरोध प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आदित्य सिंह और प्रदेश सचिव मनीष तिवारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: पेजर ब्लास्ट से दहला लेबनान, अब तक 11 मौतें; 4000 जख्मी…
बलौदाबाजार हिंसा मामले पर बलौदाबाजार पुलिस ने भिलाई नगर के कोंग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जहां से न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया था, कई प्रयासों के बाद भी उन्हें अब तक जमानत नही मिली है। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ के बीजेपी सरकार पर लगातार आरोप लग रही है।