BILASPUR. शहर में संचालित की जाने वाली सेंट्रल लाइब्रेरी इन दिनों चर्चा में है। बीते 1 अगस्त से लाइब्रेरी में फीस वृद्धि की गई थी। इस आदेश के आने के बाद से ही छात्रों में असंतोष उत्पन्न हो गया था। 500 रुपये से एकाएक 1100 रुपये फीस करने से छात्रों ने विरोध जताया। इस विषय में कोई सुनवाई नहीं होने पर सोमवार की सुबह छात्र-छात्राओं ने सेंट्रल गेट की लाइब्रेरी पर ताला लगा दिया और सीधे कलेक्टर से मिलने पहुंचे। जहां पर काफी हंगामा हुआ। छात्र हित में निर्णय लेते हुए कार्यवाही करने की मांग की गई है।
बता दें, पीएससी, व्यापम, एसएससी सहित अन्य परीक्षाओं की बेहतर तैयारी करने के उद्देश्य से प्रदेशभर से परीक्षार्थी शहर पहुंचते है। छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए निगम ने 2021 में नूतन चौक सरकण्डा में सेंट्रल लाइब्रेरी का निर्माण करवाया। पिछले तीन सालों से लाइब्रेरी में पढ़ाई के बेहतर माहौल को देखते हुए परीक्षार्थियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में पहली बार…CM साय ने भोरमदेव में कावड़ियों पर हेलीकॉप्टर से की पुष्प वर्षा
ऐसे में अचानक से फीस बढ़ जाने से छात्र-छात्राओं में नाराजगी है। यहीं वजह है कि सोमवार को छात्र कलेक्टर से मिलने और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे। वहां पर उनकी बातों को सुना गया और जल्द ही इस पर कुछ निर्णय लेने की बात कहते हुए आश्वासन दिया गया।
ये भी पढ़ेंः शेयर बाजार धड़ाम… सेंसेक्स 2,200 और निफ्टी 650 अंक गिरा, इतने लाख करोड़ स्वाहा
इसलिए लगाया गेट पर ताला
छात्रों का कहना है कि जब से फीस में वृद्धि की गई है, तब से ही इसका विरोध वे कर रहे हैं। लेकिन इसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नगर निगम को भी इस विषय में ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। इससे मजबूर होकर हमें गेट में ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर मांग रखी।
[…] […]