RAIPUR. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आज हिंडनबर्ग-अदानी मामले को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ राजधानी रायपुर के ED कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए भी नजर आए। तो वहीं भाजपा ने सोशल मीडिया में एक मीम पोस्ट कर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की।
राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर आज देश के सभी राज्यों की राजधानी में स्थित ED कार्यालय का घेराव सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा किया गया। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी रायपुर स्थित ED कार्यालय का घेराव किया। जहां कांग्रेस के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान बैरिकेड भी तोड़ दिया।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल प्रदर्शन के दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज को बैरिकेड पर चढ़ने के लिए मदद करते भी नजर आए। इससे पहले की भूपेश बघेल ने अपनी भाषण में ED, IT, DRI और CBI के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सुन ले कि जिस दिन हमारी सरकार आएगी सुप्रीम कोर्ट के जज के नेतृत्व में समिति बनाकर सब छापों के मामलों की जांच की जाएगी। अधिकारी अपना रवैया सुधार ले। भूपेश बघेल ने यह भी कहा केंद्र सरकार बैसाखियों पर टिकी कमजोर सरकार है। हिंडनबर्ग अदानी रिपोर्ट मामले की जांच जेपीसी से हो।
कांग्रेस के इस प्रदर्शन के दौरान ही छत्तीसगढ़ भाजपा ने सोशल मीडिया में एक मीम पोस्ट किया। जिसमें जेल में बंद मौम्या और नूरा कहती हुई दिख रही है कि अरे निर्लज कांग्रेसियों हमारे लिए भी थोड़ा प्रदर्शन कर लो। हम भी तुम्हारे ही लोग हैं।
भूपेश बघेल की चेतावनी भरे बयान पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा है। पहले भ्रष्टाचार करेंगे फिर जब कार्रवाई होगी तो इस तरह की बात करेंगे। ऐसी धमकियों से मोदी सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार डरने वाली नहीं है।
निश्चित रूप से लोकसभा चुनाव में आए परिणाम के बाद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता काफी जोश में है। और इसी जोश के तहत कांग्रेस के नेता यह बयान दे रहे हैं। लेकिन कांग्रेस को यह भी नहीं भूलना चाहिए कि वे भी पाक साफ नहीं है। कुल मिलाकर कांग्रेस हिंडनबर्ग अदानी मामले पर केंद्र सरकार को घेरते दिख रही है। ऐसे में देखना होगा क्या आने वाले समय में इस पर कोई निर्णय या कार्रवाई होगी ?
बता दें कि हिंडनबर्ग मामले में गुरुवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ED पर भेदभाव पूर्ण रवैय्ये के साथ कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया । ED के के क्षेत्रिय कार्यालय के पास कांग्रेस ने पहले प्रदर्शन किया और फिर ज्ञापन सौंपने के लिए ED कार्यालय का घेराव करने निकल गए । हालांकि रास्ते में पुलिस ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोक लिया । कांग्रेस के इस प्रदर्शन को पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने लीड किया । इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा की सभी संवैधानिक संस्थाओं को बिना भेदभाव के काम करना चाहिए ।