RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी दो लाश मिलने का हड़कंप मंच गया है। दरअसल, रायपुर के जेल रोड पर स्थित होटल बेबीलोन इन में ए युवती की लाश मिली। वहीं, युवती के बॉयफ्रेंड का शव उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास मिला। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मृतक युवती वाणी गोयल बताया जा रहा है, जोकि 6 जुलाई से लापता थी।
युवती की फोन बंद होने पर घर वालों ने रायपुर के सरस्वती नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शनिवार की रात युवती की लोकेशन मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। लेकिन होटल मालिक मैनेजर ने रूम नहीं खोलने दिया। इसके बाद आज फिर पुलिस की टीम आई और रूम खोला तो कमरे में युवती की लाश मिली। आशंका है कि लड़की की हत्या की गई है। उसकी पहचान अंबिकापुर निवासी वाणी गोयल के रूप में हुई है। वह सूरजपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल गोयल की भतीजी थी।
वहीं युवती के बॉयफ्रेंड विशाल का शव देर रात उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास मिला। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के पास से एक मोबाइल फोन, पर्स में कुछ पुराने बिल और करीब 1500 रुपए मिले हैं। युवक की लास्ट अर्धनग्न अवस्था पर मिली है। उसके शरीर के ऊपरी हिस्से में कपड़े नही थे।
फिलहाल जीआरपी से गंज थाना की पुलिस ने संपर्क किया है। बताया जा रहा है कि मरने वाले दोनों लोग एक-दूसरे को जानते थे। हालांकि विशाल सामान्य फैमिली से है। रायपुर पुलिस ने बताया कि होटल बेबीलोन इन में एक युवती और उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की लाश मिली है। युवती कल से लापता थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।