RAIPUR. बेरोजगारों के लिए फिर एक बार अच्छी खबर है। भारतीय सेना में भर्ती निकाली गई है। इंडियन आर्मी में आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विस (AFMS) के तहत शॉर्ट सर्विस कमीशन मेडिकल ऑफिसर (SSCMO) की भर्ती होगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार, 16 जुलाई से शुरू हो गई है। 4 अगस्त तक फॉर्म भरे जा सकते हैं।
स्टाफ सलेक्शन कमिशन (SSC) की ओर 450 पदों की वैकेंसी निकली है। इसमें 338 पोस्ट पुरुष और 112 पोस्ट महिलाओं अभ्यर्थियों के लिए हैं। जानकारी के अनुसार उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBBS की डिग्री होनी चाहिए। उनकी इंटर्नशिप 15 अगस्त के पहले समाप्त हो। आवेदन शुल्क 200 रुपए है।
इन पदों में चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू 28 अगस्त को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद सितंबर में दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट होगा। विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट amcsscentry.gov.in पर उपलब्ध है।
वहीं, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपलआईटी) नया रायपुर में प्रवेश के लिए इंटर्नल काउंसिलिंग की प्रक्रिया चल रही है। पहली आबंटन सूची 15 जुलाई को जारी हो गई है। अब चयनित छात्र 22 जुलाई तक फीस और संबंधित दस्तावेज जमा कर अपनी सीट रिजर्व कर सकते हैं।