NEW DELHI . केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के एडमिट जारी कर दिया गया है। परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित की जाएगी। सीबीएसई ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी करने के विषय में बताया है। साथ ही एडमिट कार्ड सीबीएसई की साइट से डाउनलोड कर सकते है।
बता दें, केन्द्रीय शिक्षक पात्रता यानी की सी टीईटी की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। वर्ष 2024 में 7 जुलाई को यह परीक्षा देश भर में होने वाली है। सी टीईटी एग्जाम के लिए आवेदन किए हुए अभ्यर्थी वेब साइट से एडमिट कार्ड डाउन लोड कर सकते हैं। परीक्षा में दो पेपर के लिए होगी।
इसमें पहला पेपर कक्षा 1 से 5 तक के लिए होगा और दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 के लिए आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक पेपर की अवधि दो घंटे और 30 मिनट की होगी। परीक्षा दिलाने वाले अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड के साथ ही आईडी प्रूफ भी साथ लेकर जाना होगा। इसके लिए आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, 10वीं का रिजल्ट भी आईडी के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।
दो पालियों में होगी परीक्षा
पूरे देश में यह परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए दो पालियों में एग्जाम होगा। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी।
यहां से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
सी टीईटी की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा। सी टीईटी एडमिट कार्ड के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने पर अभ्यर्थियों को दूसरे पेज पर भेज दिया जाएगा। आवेदन संख्या, जन्म तिथ और सुरक्षापिन दर्ज कर हासिल कर सकते हैं।