NEW DELHI. देश-दुनिया में हर कोई आजकल Unified Payment Interface (UPI) का इस्तेमाल करता है। इसके साथ ही UPI Payment करने वालों के लिए एक बड़ा अपडेट आया है। दरअसल, यूपीआई के जरिए पेमेंट करने वालों को झटका लगने वाला है, क्योंकि यूपीआई पर लगने वाले चार्ज में बदलाव हो सकता है। अब यूपीआई पेमेंट करने पर थोड़ा जेब पर बोझ पड़ सकता है।
दरअसल, UPI पेमेंट आज कल हर कोई करता है। अगर आप भी ऐसा ही करते हैं तो ये खबर सुनकर आपको थोड़ा धक्का जरूर लग सकता है। क्योंकि एक नई रिपोर्ट सामने आई है और इसमें यूपीआई पेमेंट पर चार्ज लगाने की बात कही गई है। आज हम आपको इसके बारे में ही जानकारी देने वाले हैं।
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को भुगतान करना पड़ सकता है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। लेकिन इकोनॉमिक टाइम्स से बात करते हुए एक्सपर्ट्स ने इसकी जानकारी दी है। अब ज्यादातर बैंक इसी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि Rupay भारत का नेटवर्क है। जबकि वीज़ा और मास्टर कार्ड का पहले इस्तेमाल किया जा रहा था। लेकिन अब बड़े बैंक भी इसी नेटवर्क के क्रेडिट जारी कर रहे हैं।
एक्सपर्ट्स ने हालांकि इसकी जानकारी तो नहीं दी है। लेकिन MDR चार्ज में जरूर बदलाव हो सकता है। अभी 2 हजार तक पेमेंट करने पर कोई चार्ज नहीं देना होता है। अब बढ़ती ट्रांजैक्शन की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए इसका फैसला लिया गया है। हालांकि इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी तो नहीं दी गई है, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि बहुत जल्द ये बदलाव किए जा सकते हैं। इसके बाद गूगल पे, फोन पे, पेटीएम या किसी भी पेमेंट ऐप पर क्रेडिट कार्ड की मदद से पेमेंट करने पर ये चार्ज देना पड़ सकता है।
क्या होता है यूपीआई
Unified Payment Interface (UPI) एक ऐसा सिस्टम है जिससे तुरंत पेमेंट होता है। इसकी मदद से, मोबाइल प्लैटफ़ॉर्म पर दो पक्ष एक-दूसरे को पैसे ट्रांसफ़र कर सकते हैं। Google Pay में बैंक खाता जोड़ने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपके बैंक में UPI की सुविधा हो।