BILASPUR. सोशल मीडिया से दोस्ती के बाद प्यार और फिर शारीरिक संबंध बनाकर धोखा देने का मामला सामने आया है। जहां पर युवक ने नाबालिग को शादी करने का झांसा देकर दोस्त के घर पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। फिर लगातार दो साल से शारीरिक संबंध बनाता रहा। बाद में उसने नाबालिग से शादी करने से मना कर दिया। नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया है।
बता दें, मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है। जहां पर रहने वाली नाबालिग ने बताया कि दो साल पहले उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से लोहर्सी में रहने वाले विश्वराज साहू उम्र 18 वर्ष से हुई थी। दोस्ती के बाद दोनों की बातें बढ़ने लगी और युवक ने उसे मिलने के लिए बिलासपुर बुलाया।
इसके बाद अपने दोस्त के घर ग्राम मनवा ले गया। गांव में युवक ने उसे शादी करने का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद उसने शादी करने की बात कहते हुए कई बार शारीरिक संबंध बनाया।
बाद में वह शादी करने लगा। पीड़ित ने इसकी शिकायत पचपेड़ी थाने में की है। नाबालिग के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में पास्को एक्ट की धाराएं लगाकर मामले को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर आरोपित युवक को जेल भेजा गया है।
इस तरह के मामले बढ़ रहे
सोशल मीडिया से दोस्ती कर अनजान युवक नाबालिग लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस तरह के कई मामले इन दिनों सामने आ रहे है।
एक मामला पेंड्रा-मरवाही क्षेत्र में सामने आया वहीं एक मामला बिलासपुर के सरकण्डा क्षेत्र में भी आया। जहां पर नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना शादी का झांसा देकर युवकों ने किया।