TEC NEWS. व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक बार फिर से अच्छी खबर है। जहां एक ओर लगातार कंपनी नए फीचर्स लेकर आ रही है और उसे अपग्रेड कर रही हैं वहीं आने वाले दिनों में यूजर्स के लिए कुछ नए और बेहतर फीचर लेकर आने वाली है। इसकी तैयारी की जा रही है। एक साथ कई फीचर्स पर काम चल रहा है। जो आने वाले समय में यूजर्स को यूज करने के लिए मिल जाएगी।
बता दें, मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप सबसे लोकप्रिय चैटिंग व मैसेजिंग एप है। लगातार यूजर्स के लिए नए फीचर भी लेकर आ रहा है। वहीं इस बार इस प्लेटफार्म में यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए एक साथ कई फीचर लेकर आने वाला है।
जानकारी के मुताबिक इस बार के फीचर मीडिया अपलोड क्वालिटी, कम्युनिटी ग्रुप के लिए इवेंट रिमाइंडर, एआई पावर्ड इमेज जैसे कई फीचर शामिल होंगे।
चल रही है फीचर की टेस्टिंग
वर्तमान में कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ये उपलब्ध है। कंपनी अभी टेस्टिंग का काम कर रही है। मीडिया अपलोड क्वालिटी फीचर को यूजर्स आईओएस एप पर स्टोरेज और डेटा सेक्शन से फोटो और वीडियो की डिफॉल्ट क्वालिटी चुनने की अनुमति देगा। इस फीचर को आने वाले दिनों में सभी यूजर्स को एंड्रॉयड में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
खास होंगे सारे फीचर्स
अभी कुछ बीटा टेस्टर्स इसे आईओएस पर यूज कर रहे हैं। मीडिया अपलोड क्वालिटी में स्टोरेज व डेटा सेक्शन से फोटो और वीडियो की डिफॉल्ट क्वालिटी चुनने की अनुमति देगा। यह फीचर आन ेवाले दिनों में सभी को मिलेगा।
इसके अलावा कम्युनिटी ग्रुप चैट के लिए इवेंट रिमाइंडर फीचर यूजर्स को अपने इवेंट के लिए रिमाइंडर सेट करने देगा। रिमाइंडर के माध्यम से कम्युनिटी एडमिन यह सुनिश्चित कर पाएंगे कि सदस्य शेड्यूल कि एग इवेंट से अपडेट और जुड़ें रहे। एक फीचर एआई-पावर्ड इमेज होगा। इसमें मेटा एआई का उपयोग करने जैसे फीचर्स से यूजर्स कई समस्याओं का समाधान कर सकेंगे।