BILASPUR. ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला जारी है। अन्य ट्रेने तो अक्सर ही देर से अपने गंतव्य पर पहुंच रही हैं। वहीं इस बीच वंदेभारत के भी देर से पहुंची है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब वंदेभारत देर से पहुंची हो। नागपुर-बिलासपुर के बीच आते समय वंदेभारत भारत में बिजली की सप्लाई बंद हो गई। इस वजह से निपनिया के पास सोमवार को शाम में लगभग ढाई घंटे तक रूकी रही। ट्रेन का पेंटो ओएचई में फंस गया। इसके चलते ट्रेन के पहिए थम गए। चूंकि यह ट्रेन हाई टेक्नालाजी की है। इस दौरान यात्रियों को परेशान होना पड़ा।
बता दें, नागपुर-बिलासपुर पहुंचने वाले वंदेभारत एक्सप्रेस का बिलासपुर पहुंचने का समय शाम साढ़े सात बजे है। सोमवार की शाम ट्रेन अपनी गति से आगे बढ़ ही रही थी कि मिडिल लाइन पर दौड़ रही इस ट्रेन के निपनिया पहुंचते ही पहिए थम गए।
इससे यात्रियों को लगा की कुछ सिग्नल की दिक्कत होगी, लेकिन जैसे ही लाइट व एसी बंद हुआ तो यात्री भी हड़बड़ा गए। बाद में पता चला कि इस ट्रेन का पेंटो ओएचई तार में फंस गया। ट्रेन आगे बढ़ती है तो पेंटो या तार टूट सकता है।
हाई टेक्नालाजी वाली इस ट्रेन के परिचालन में आयी दिक्कत को ठीक करने के लिए कंट्रोल को सूचना दी गई। कंट्रोल से भाटापारा को जानकारी दी। वहीं से अमला पहुंचा। लेकिन उन्हें समस्या का समाधान करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। यहीं कारण है कि ट्रेन ढाई घंटे तक निपनिया स्टेशन के करीब खड़ी रही।
जितनी देर ट्रेन खड़ी रही, उतने समय तक यात्री परेशान हुए। परेशानी इसलिए आई कि क्योंकि इस ट्रेन के सभी कोच के एसी बंद हो गई और लाइट भी नहीं चल रहे थे। इस भीषण गर्मी में यात्री ट्रेन में बंद रहे।
इस वजह से गर्मी से उनका हाल बेहाल रहा। यात्रियों ने इस अव्यवस्था को लेकर जमकर नाराजगी जताई और रेल प्रशासन को कोसते भी रहे। करीब ढाई घंटे के बाद ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।