BILASPUR. गर्मी अपने चरम पर है ऐसे में आगजनी के हादसे लगातार हो रहे हैं। आगजनी का एक मामला शहर के तिफरा का आया है। जहां पर किचन में चाय बनाते समय अचानक से गैस की पाइप फट गई और सिलेंडर में आग लग गई। आग की लपटों से परिवार तो किसी तरह से बच गया लेकिन किचन का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।
बता दें, मामला तिफरा क्षेत्र के पाटनवार कॉलोनी में रहने वाली शरनजीत कौर ने पुलिस के डायल 112 में कॉल कर पड़ोसी के घर में आग लगने की जानकारी दी। सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस जब मौके पर पहुंचती तो पूछताछ में पता चला कि किचन में चाय बनाते समय यह हादसा हुआ।
अचानक से सिलेंडर में आग लग ई। तब सिलेंडर पर गिला कपड़ा लपेट कर बुझाने का प्रयास किया। आगे जब तक घर के लोग कुछ समझ पाते तब तक गैस का पाइप भी फट गया। पाइप के फटने से आग तेजी से बढ़ने लगा। पूरा किचन आग की चपेट में आ गया। हादसे के समय घर के लोगों ने किसी तरह से खुद की जान बचाई।
डायल 112 पहुंची और काबू पाया आग पर
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल ही मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया। पुलिस के आने के बाद ही आग पर काबू पाया गया।
गर्मी के कारण हो रहा ऐसा
पुलिस के मुताबिक इस तरह के हादसे गर्मी के समय में कभी कभार हो जाते हैं। ऐसे में घबराने के बजाए सबसे पहले गिले कपड़़ा सिलेंडर पर लपेट दें और आग बुझाने वाले यंत्रों का प्रयोग करें।
इस तरह के हादसे में दिमाग से काम नहीं लेने पर पूरा परिवार चपेट में आ जाता है। इसलिए जब भी कोई हादसा हो तो सबसे पहले दिमाग से काम लें और जल्द से जल्द पुलिस को सूचना कर सहायता भी लें।