RAIPUR. प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल के बाद अब ओपन स्कूल परीक्षा के परिणाम भी जारी कर दिए गए है। दसवीं व 12वीं दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर लगभग 80 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 14 हजार से अधिक ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा को पास किया है।
बता दें, छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल की परीक्षा के नतीजे भी जारी हो गए है। दसवीं में 54.39 प्रतिशत और 12वीं में 66.03 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट में पिछले साल की तुलना में इस साल बेहतर रहा। दसवीं में 5551 और बारहवीं में 8622 यानी दोनों कक्षाओं में कुल 14173 छात्र 60 प्रतिशत से ज्यादा नंबर हासिल करने में सफल रहे हैं।
इन सभी छात्रों को प्रथम श्रेणी मिला है। दसवीं में 38405 छात्र शामिल थे। इसमें 38396 छात्रों के नतीजे घोषित किए एग। कुल 20884 छात्र पास हुए है। इस बार 5551 यानी 14.45 प्रतिशत छात्र प्रथम, 8438 यानी 21.97 सेकेण्ड डिवीजन और 6750 यानी 17.50 थर्ड डिवीजन से पास हुए।
145 छात्र पास श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। 9 छात्रों के रिजल्ट रोके गए हैं, इनमें 4 नकल प्रकरण शामिल है। बारहवीं में 52982 छात्रों ने दी थी। इसमें से 49285 छात्रों के रिजल्ट जारी किए गए है। 32543 छात्र पास हुए हैं। इसमें 8622 यानी 17.49 प्रतिशत प्रथम श्रेणी से उत्तीण हुए है।
वहीं द्वितीय श्रेणी 12879 यानी 26.13 प्रतिशत दूसरे श्रेणी से उत्तीण हुए है और तृतीय श्रेणी से 10364 हजार यानी की 21.02 प्रतिशत छात्र पास हुए है। 678 छात्रों को पासिंग नंबर मिला है। जबकि 13 छात्रों के रिजल्ट रोके गए है। इनमें से 7 के नतजे नकल प्रकरण की वजह से रोके गए है।
अप्रैल में हुए थी परीक्षा
छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड के दसवीं व बारहवीं की परीक्षा 6 मार्च से 9 अप्रैल तक परीक्षा आयोजित की गई। इसका परिणाम लगभग 1 महीने के बाद जारी कर दिया गया है।