BIJAPUR. बीजापुर में सुरक्षाबलों को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस ने आठ नक्सलियों को ढेर कर दिया है। आज सुबह जिले के कोरचोली में सामने आये नक्सल मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को यह बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं।
आपको बता दें कि शुरुआत में आईजीपी पी. सुंदरराज ने इस एनकाउंटर की पुष्टि की थी। तब खबर यह थी कि 4 नक्सली मारे गए हैं जबकि 6 नक्सली गंभीर तौर पर घायल हुए हैं लेकिन अब सामने आए नए अपडेट के मुताबिक़ सुरक्षाबलों ने 4 नहीं बल्कि 9 नक्सलियों को मार गिराया हैं।
इसके साथ सुरक्षाबलों के जवानों ने सभी मारे गए नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिए है। बताया यह भी जा रहा हैं कि मौके पर अब भी मुठभेड़ जारी हैं। जबकि बीजापुर से पुलिस के लिए बैकअप टीम भी रवाना कर दी गई हैं।
जानकारी के मुताबिक़ पुलिस के जवानों को नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस पार्टी रवाना की गई हैं। यह इस साल सुरक्षाबलों के हाथ लगी सबसे बड़ी कामयाबी हैं। जब पुलिस ने एक साथ आठ नक्सलियों को ढेर कर दिया है।
बहरहाल मुठभेड़ थमने के बाद मारे गए नक्सलियों की वास्तविक संख्या सामने आ सकेगी। इस पूरे ऑपेशन में DRG, CRPF, कोबरा और बस्तर बटालियन के जवान शामिल हैं, जो आपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।