RAIPUR. रायपुर से इस वक्त बड़ी खबर मिली है। यहां GST ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार रायपुर रेलवे स्टेशन में जीएसटी टीम ने छापेमारी की है। इस दौरान टीम पार्सल ऑफिस और रायपुर रेलवे स्टेशन में अपनी पड़ताल जारी है।
जीएसटी की एक टीम श्री राधा स्वामी कारगो के जीएसटी चोरी को पकड़ने के लिए अब दुर्ग के पार्सल ऑफिस पहुंची है और वहां पार्सलों की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार इस छापे के दौरान अब तक 139 पैकेट पार्सल जब्त किए जाने की सूचना है। इसमें ट्रेन नंबर 18030 में से उतारे गए 62 पैकेट, मेल एक्सप्रेस से उतारे गए 6 पैकेट पार्सल, ट्रेन नंबर 12130 ट्रेन नंबर से उतारे गए 71 पैकेट श्री राधा स्वामी कारगो, एजेंट अरविंद सिंह और एजेंट रमन लाल के बताए जा रहे है।
वहीं अब भी रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस और दुर्ग के पार्सल ऑफिस में जीएसटी की कार्रवाई जारी है।
बता दें कि उक्त सभी सामान जब्त लीट के माध्यम से ट्रेन से बुक होकर रायपुर पहुंचे थे।
सूत्रों के मुताबिक श्री राधा स्वामी कारगो का रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर के अलावा देश की राजधानी उज्जैन, बीकानेर, निजामुद्दीन, सिंकदराबाद, गोरखपुर के
अलावा देश के और कई रेलवे स्टेशनों में भी इनकी कारगो सेवाएं उपलब्ध है।