BILASPUR.चोर-बदमाश अक्सर लोगों को अकेला पाकर डरा-धमका के लूट करते रहते है। हाइवे व सुनसान इलाके में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते है। ऐसा ही एक मामला रतनपुर क्षेत्र में आया है। जिसमें राजस्व शिविर से वापस लौट रहे पटवारी को बदमाश युवकों ने रोककर जान से मारने की धमकी देने लगे। इससे पटवारी दहशत में आ गया और इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की। जिसके बाद पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है।
बता दें, तखतपुर के वार्ड नंबर 2 निवासी खिलेश्वर प्रसाद साहू तहसील बेलतरा के हल्का नंबर एक व दो में पटवारी के पद पर पदस्थ है। बीते एक फरवरी को कलेक्टर के निर्देश पर ग्राम लिम्हा में राजस्व पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामवासियों के द्वारा ट्रक, हाइवा जैसी बड़ी गाड़ियों को लिम्हा टो प्लाजा से न जाकर ग्राम लिम्हा बस्ती के अंदर से होकर जाने की शिकायत मिली।
शिकायत के संबंध में बेलतरा तहसीलदार हल्का पटवारी, कोटवार और पंचायत के सरपंच सहित ग्रामवासियों के समक्ष ग्राम लिम्हा के बस्ती अंदर होकर गुजरने वाले गाड़ियों पर कार्रवाई की गई। राजस्व पखवाड़ा शिविर खत्म होने के बाद पटवारी खिलेश्वर राजस्व अभिलेखों को पटवारी कार्यालय हरदी पारा ग्राम पंचायत कोरबी में रखें।
इसके बाद वे शिविर की रिपोर्ट बनाकर देने के लिए तहसील कार्यालय बेलतरा से जा रहे थे। उनके साथ लिम्हा कोटवार भी थे। इसी दौरान लिम्हा फारेस्ट नाका के पास पहुंचे थे। इसी दौरान ग्राम लिम्हा निवासी शेखर खेमसिंह बीच रास्ते में गाली-गलौज करते हुए पटवारी को जान से मारने की धमकी देने लगा। अपने साथी मंगलसिंह व अन्य लोगों के साथ मिलकर पटवारी की गाड़ी को घेर लिए। पटवारी इस घटना से दहशत में है और पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।