BILASPUR.सोशल मीडिया का यूज कई तरह से हो रहा है। अधिकतर लोग इसे गलत कामों के लिए इस्तेमाल करते है लेकिन यदि इसका उपयोग सही से किया जाए तो बहुत ही उपयोगी साबित होता है। वहीं सोशल मीडिया के यूज से चार साल से गायक किशोरी की जानकारी मिलने का मामला सामने आया है। जिसमें किशोरी के विषय में पुलिस को इंस्टाग्राम से पता चला। जिसे पुलिस ने साइबर सेल के मदद से एड्रेस को ट्रेस किया। पता दिल्ली का था पुलिस दिल्ली गई और वहां से किशोरी को लेकर आयी।
बता दें, कोनी थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 साल की किशोरी चार साल पहले स्वजन को बिना बताए दिल्ली चली गई थी। पुलिस ने बताया कि वहां परिचितों के घर काम कर रही थी। स्वजनों ने पुलिस में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। वर्ष 2019 अप्रैल माह में मामला दर्ज कराया गया था। इसके बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया था लेकिन जांच में कुछ पता ही नहीं चल रहा था।
पुलिस के साथ स्वजन भी तलाश में जुटे हुए थे लेकिन कुछ हाथ नहीं लग रहा था। ऐसे में बीते दिनों गांव में किसी ने इंस्टग्राम पर किशोरी के नाम की आईडी देखकर स्वजन को इसकी सूचना दी। इस पर स्वजन ने पुलिस को इस संबंध में बताया। पुलिस ने साइबर सेल से पता किया। जिसमें किशोरी के दिल्ली में रहने का पता चला। पुलिस ने एक टीम दिल्ली भेजकर किशोरी को स्वजन के हवाले कर दिया।
पुलिस ने एक और नाबालिक को घर पहुंचाया
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 20 दिन पहले एक नाबालिग गायब हुई थी। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि किशोरी यूपी के बुलंदशहर में है। पुलिस की टीम किशोरी को लेकर शहर लौट आई है। यहां पूछताछ के बाद किशोरी को स्वजन के हवाले कर दिया गया है।