BILASPUR.सरकारी अधिकारियों को आवास की सुविधा दी जाती है। वहीं शहर में बिलासपुर वनमंडल कोनी स्थित रेस्ट हाउस में सामाजिक वानिकी के एसडीओ सीएल निर्वाण व सीसीएफ कार्यालय में पदस्थ अधीक्षक एमएल मेहरा का कब्जा है। अधीक्षक को रेस्ट हाउस के अलावा ट्रेनर क्वार्टर पर भी कब्जा है। वहीं कुछ दिनों पहले उन्हें क्वाटर भी अलाट हो चुका हे। ऐसे में एक साथ तीन जगह पर कब्जा जमाए बैठे हैं। बिजली बिल बहुत ज्यादा आ रहा है। जिससे परेशान हो कर डीएफओ ने बकाया बिजली बिल इन दोनों अफसरों से वसूलने का निर्देश दिया है।
बता दें, सरकारी क्वाटर अलाट होने के बाद भी अधीक्षक ने रेस्ट हाउस के अलावा ट्रेनर क्वार्टर को भी रखा हुआ है। कुछ दिनों पहले सरकारी क्वाटर भी अलाट कर दिया गया है। लेकिन उन्होंने अभी तक न तो रेस्ट हाउस को खाली किया है और न ही ट्रेनर क्वार्टर को छोड़ा है। साथ ही हाउस रेंट भी ले रहे है। उच्च पद होने के कारण उन पर रेस्ट हाउस छोड़ने का दबाव नहीं बनाया गया। डेढ़ साल से बिजली, पानी, गिजर व एसी की सुविधा का लाभ ले रहे है। इसी कारण से रेस्ट हाउस का भारी भरकम बिल भी बकाया है।
बिल का भुगतान करना होगा
डीएफओ ने निर्देश जारी किया है जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि बिल का भुगतान एसडीओ व अधीक्षक को करना होगा। क्योंकि इनके द्वारा एक साल से भी अधिक समय से इसका उपयोग किया जा रहा है। ये हाउस रेंट भी ले रहे है। इसलिए बिल इनको देना होगा।