RAIPUR. युवा दिवस के दिन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने छात्राओं को खास तोहफा दिया है। जिसने उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है। शिक्षा मंत्री ने बूढ़ा तालाब परिसर से लगे दानी स्कूल के गेट का ताला खुद खोलकर छात्राओं को नई राह दी है। इस दिन को याद रखा जाएगा। यह दिन छात्राओं के लिए खास रहा। अब छात्राएं तालाब से लगे गेट के माध्यम से भी प्रवेश कर सकेंगी।
बता दें, जेआर दानी स्कूल की छात्राओं द्वारा लंबे समय से स्कूल से बूढ़ा तालाब की तरफ रास्ते को खोलने की मांग की जा रही थी। जिसे शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने खोल दिया है। गेट का ताला खुलते ही छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस दौरान खुशी का माहौल देखने को मिला। अब छात्राओं को होने वाली परेशानी खत्म होगी। युवा दिवस के दिन शिक्षा मंत्री के द्वारा किए गए इस कार्य को सभी ने सराहा है।
सौंदर्यीकरण के कारण था बंद रास्ता
कुछ वर्षों पूर्व बूढ़ातालाब का सौंदर्यीकरण होने के बाद से दानी गर्ल्स स्कूल और डिग्री गर्ल्स कॉलेज के पीछे वाली बायपास सड़क को बंद कर दिया गया था। साथ ही दानी स्कूल का बूढ़ा तालाब की ओर खुलने वाली गेट बंद कर वहां दीवार खड़ी कर दी गई। थी। जिसके कारण दानी स्कूल, डिग्री गर्ल्स कॉलेज, काली बाड़ी स्कूल, एससी-एसटी हॉस्टल के विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। जिसको लेकर छात्रों में नाराजगी थी।
कई बार की गेट खोलने की मांग
छात्रों ने परेशानी होने की बात को लेकर प्रशासन के सामने कई बार मंाग किया। साथ ही विरोध प्रदर्शन भी किया लेकिन किसी ने कुछ भी नहीं किया। लेकिन अब गेट का ताला खोलकर शिक्षा मंत्री ने युवाओं को खुश कर दिया है।