BHILAI.नेशनल स्मार्ट इंडिया हैकथॉन इस बार भिलाई में होगा। इसे टेक्नोलॉजी का महाकुंभ माना जाता है। जिसमें देश के 25 प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेजों के 250 टेक्नोक्रेट्स भारत को प्रौद्योगिकी समृद्ध बनाने के लिए ऐप, वेबसाइट्स और टूल तैयार करेंगे। फिर विद्यार्थियों से मिले आइडिया को भारत सरकार अपने मंत्रालय में अमल में लाएगी। इस कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।
बता दें, एआईसीटीई ने इस बार स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के ग्रैंड फिनाले कराने की जिम्मेदारी रूंगटा आर-1 कॉलेज को दी है। आरसीईटी को नोडल सेंटर बनाया गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन 19 व 20 दिसंबर को होगा। जिसमें टेक्नोलॉजी के धुरंधर विद्यार्थी 36 घंटे नॉन स्टॉप प्रोग्रामिंग कोडिंग के माध्यम से देश में पर्यटन, शिक्षा, शहरी विकास और परिवहन के क्षेत्र में आ रही समस्या का हल निकालेंगे।
कार्यक्रम पर होगी शिक्षा मंत्रालय की नजर
आरसीईटी के डायरेक्टर सोनल रूंगटा ने बताया कि नोडल सेंटर होने की वजह से शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल से नामित अधिकारी एसआईएच ग्रैंड फिनाले की पूरी अवधि के दौरान कार्यक्रम पर खुद निगरानी व अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका उद्योग प्रतिनिधि, डिजाइनर सलाहकार निभाएंगे।
आकाशवाणी व दूरदर्शन में होगा प्रसारण
हैकथॉन के ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी व दूरदर्शन में होगा। लगातार प्रसारण जारी रहेगा। कार्यक्रम के शुरू होने से खत्म होते तक पूरी जानकारी इससे लोगों को मिलेगी।
एसआईएच क्या है
एसआईएच स्मार्ट इंडिया हैकथॉन केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय की इनोवेशन सेल का राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है। जिसका उद्देश्य तकनीकी विद्यार्थियों को देश और समाज व लोगों को दैनिक जीवन में होने वाली समस्याओं को दूर करने में मदद करने के लिए मंच प्रदान करना। स्मार्ट इंडिया हैकथॉन ने 25 मंत्रालयों के 51 विभोगों से प्राप्त 231 समस्याएं चिन्हित की है। जिनका हल विद्यार्थी निकालेंगे।