RAIPUR. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में कोरोना अचानक फिर बढ़ने लग गया है। इसके साथ ही सरकार ने जांच भी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पिछले 24 घंटे में रायपुर में 2 और दुर्ग में 1 मरीज मिला। छत्तीसगढ़ में तीन दिन में कोरोना के आठ मरीज मिल चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इन आठ मरीजों में केवल एम्स की स्टाफ नर्स का ही आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ है। बाकी सभी एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव मिले हैं। इन सभी मरीजों का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जा रहा है। उसमें पॉजिटिव आने पर उनके सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए एम्स की लैब भेजे जाएंगे। अभी केवल एम्स की स्टाफ नर्स का ही सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। इतना ही नहीं एम्स की स्टाफ नर्स की जिस वार्ड में ड्यूटी थी वहां उस दौरान भर्ती सभी मरीजों का पता लगाकर उनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।
वहीं, मौसम बदलने से सर्द जुकाम के मरीज भी बढ़ गए हैं। डाक्टर उन्हें कोरोना टेस्ट के लिए सलाह दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर कार्यालय के माध्यम से उन मरीजों का रिकार्ड लेकर उनसे संपर्क किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार अभी तक जितने भी मरीज पॉजिटिव मिले हैं, उन सभी की स्थिति सामान्य है। किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है। इधर, पिछले एक हफ्ते के दौरान सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में सर्दी जुकाम के मरीज बढ़ रहे हैं।
ओपीडी में आने वाले मरीजों को कोरोना जांच की सलाह
अंबेडकर अस्पताल के आईसीयू प्रभारी डा. ओपी सुंदरानी ने बताया कि ओपीडी में आने वाले मरीजों को जांच के बाद लक्षण के आधार पर कोरोना टेस्ट करवाने की सलाह दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद प्रदेश में रोज औसतन 1500 मरीजों की जांच की जा रही है। शनिवार को हर जिले के अलग-अलग अस्पतालों में 1499 मरीजों की जांच की गई। इनमें 3 पॉजिटिव मिले हैं। सभी मरीजों को घर के बाकी सदस्यों से अलग रहने को कहा गया है।