BILASPUR.छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार जनता से घर-घर जाकर वोट मांग रहे है। लेकिन बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के कुछ प्रत्याशी ऐसे है जो खुद के लिए वोट मांग रहे है लेकिन खुद को वोट नहीं दे सकेंगे। इसमें कांग्रेस-बीजेपी दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार है।
बता दें, बिलासपुर में विधानसभा की 6 सीट है। जिसमें बिल्हा, मस्तूरी, तखतपुर, कोटा, बिलासपुर व बेलतरा सीट है। इनमें कुछ प्रत्याशी को क्षेत्र की उलझन के कारण खुद को वोट नहीं दे सकेंगे। क्षेत्र अलग होने के कारण ऐसा हो रहा है। ऐसे में खुद का वोट दूसरे को देना होगा। बिलासपुर के इन सीटों में अधिकतर प्रत्याशी रहते बिलासपुर में है और चुनाव दूसरे सीट से लड़ रहे है।
ये प्रत्याशी नहीं कर सकेंगे खुद को वोट
इन प्रत्याशियों में सबसे पहले बिलासपुर विधानसभा से विधायक शैलेष पांडेय है जो रहते तो उस्लापुर क्षेत्र में है जो तखतपुर विधानसभा में आता है। इस वजह से उन्हें व उनके परिवार को तखतपुर विधानसभा में मतदान करना होगा। कोटा से कांग्रेस के उम्मीदवार अटल श्रीवास्तव भी बिलासपुर के नागरिक है और चुनाव कोटा से लड़ रहे है
ऐसे में इनके भी परिवार को बिलासपुर से वोट डालना होगा। इनके साथ बीजेपी की उम्मीदवार प्रबल प्रताप सिंह जूदेव भी कोटा के नहीं है ऐसे में वो भी खुद को वोट नहीं दे सकेंगे। बेलतरा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला व उनके प्रतिद्वंदी विजय केशरवानी भी बिलासपुर के नागरिक है। जिसके चलते ये भी खुद के लिए मतदान नहीं कर सकेंगे।