BHILAI. विधानसभा चुनाव के बीच छत्तीगसढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई चल रही है। इस बीच, आज सुबह ईडी की टीम भिलाई में पटाखा कारोबारी सुरेश घिंघानी के घर दबिश दी। चार गाड़ियों से पहुंची टीम जांच-पड़ताल के बाद पूछताछ भी की। इसके साथ ही ईडी की टीम वसुंधरा नगर स्थित गोदाम गए हैं। चर्चा है कि ईडी की एक टीम पटाखा कारोबारी के बेटे विवेक घिंघानी को अपने साथ लेकर गई है।
जानकारी के अनुसार 8-10 सदस्यीय ईडी की टीम बुधवार की सुबह के भिलाई के पदुमनगर स्थित घिंघानी फ़ायर वर्क्स के संचालक सरेशु घिघांनी के घर पहुंची। इस दौरान टीम ने सभी को अंदर-बाहर जाने से मना कर दिया गया है। भिलाई 3 में पुलिस पेट्रोल पंप के सामने स्थित दुकान और पदुम नगर स्थित घर पर कार्रवाई चल रही है। इस परिवार का राजधानी के पंडरी रोड पर भी पटाखे की दुकान है। कुछ परिजन रायपुर मे भी निवासरत हैं। कारोबारी कांग्रेस नेता भी हैं। धिंगानी के ठिकानों पर ईडी ने बीते महीने भर में दूसरी बार दबिश दी है।
इससे पहले पर ईडी कर चुकी है कार्रवाई
गौरतलब है कि ईडी की टीम ने 5 नवंबर को भिलाई के राधिका नगर के पास मैत्री विहार कॉलोनी के तीन घरों में ईडी की टीम ने दबिश दी थी। बताया जा रहा है कि जिन लोगों के यहां छापेमारी की गई थी, उनके तार महादेव बेटिंग एप से जुड़े हुए है। बता दें की तीनों ही परिवार के सभी बच्चे दुबई में काम करते हैं। पिछले कुछ दिनों से इन तीनों ही परिवार के अकाउंट में करोड़ों रुपए डिपॉजिट हुए है। इसके बाद टीम ने कार्रवाई की गई थी। ईडी की टीम को आशंका है कि इन तीनों परिवार के बच्चे महादेव बेटिंग एप में ही काम करते हैं क्योंकि तीनों ही परिवारों के सभी बच्चे महादेव बेटिंग एप के मुखिया सौरभ चंद्राकर के स्कूल के पुराने मित्र भी है।