DHAMTARI. छत्तीसगढ़ में 20 विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव मंगलवार की सुबह से शुरू हो जाएगा। इस बीच, कुरूद विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी तोमेश कुमार साहू पर कार सवार तीन नकाबपोशों से हमला कर दिया। किसी धारदार हथियार से उसे लहूलूहान कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर अज्ञात हमलावरों की तलाश कर रही है। इसके साथ मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के ग्राम बगौद निवासी तोमेश कुमार साहू (29) पुत्र विष्णु राम साहू उम्र (29) कुरूद विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। वे ग्राम मरौद में च्वाइस सेंटर भी चलाते हैं। वे खाना खाने के बाद शाम 7.30 बजे प्रतिदिन की तरह टहलने निकले थे। ग्राम बगौद के दर्री तालाब के पास टहल रहे थे। उसी समय सफेद रंग की कार से तीन नकाबपोश लोग उतरे। तोमेश कुमार को देखकर पकड़ो कहकर तीनों उसकी ओर आए। गालीगलौज कर पीछे से गला पकड़कर उसके साथ मारपीट की। किसी धारदार हथियार से कंधे व पीठ पर हमला कर चोट पहुंचाई। हालांकि वे खतरे से बाहर है।
रौशनी पड़ने पर कार छोड़कर भाग नकाबपोश
इसी बीच सामने से एक मोटरसाइकिल आती देखकर उसकी हेड लाइट की रोशनी पड़ने पर तीनों नकाबपोश कार में सवार होकर भाग गए। तोमेश कुमार वहां से भागकर गांव के कोटवार के घर गया एवं घटना की जानकारी दी। कोटवार के साथ पुलिस थाना कुरूद पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने तीन नकाबपोश आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है और तलाश भी शुरू कर दिया गया है।