BHILAI.शारदीय नवरात्रि में देवी मां की पूजा-अर्चना भारत भर में हो रही है। वहीं दुर्गा सप्तमी के अवसर पर सेक्टर-6 में कठपुतली के द्वारा महिषासुर मर्दनी का प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन यूनिवर्सल पपेट थियेटर के द्वारा किया गया।
बता दें, दुर्गा सप्तमी के अवसर पर सेक्टर-9 दुर्गा पंडाल में पिछले 25 वर्षों से दुर्गोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के तहत यूनिवर्सल पपेट थियेटर ने महिषासुर मर्दनी का प्रदर्शन किया। धागा तथा दस्ताना पुतली शैली में 45 मिनट तक का शो प्रदर्शित किया गया। इस दौरान दर्शक भी मोहित रहे। पपेट के माध्यम से देवी मां की शक्ति का प्रदर्शन किया साथ ही आदिशक्ति का महत्व भी बताया। इस दौरान भक्तिमय माहौल में लोगों ने उत्सव का आनंद लिया।
महिषासुर ने मांगा वरदान
इस प्रदर्शन में महिषासुर के द्वारा ब्रम्हा की पूजा कर वरदान मांगने के विषय में बताया गया। जिसमें उसके वरदान में किसी भी पुरूष के हाथों उसकी मौत न होने का वर था। ब्रम्हा वरदान देकर पशोपेश में थे। तब महिषासुर अपने घमंड में आकर स्वर्ग पर कब्जा कर लेता है। फिर उसके वरदान के कारण देवता कुछ कर नहीं सकते। तब ब्रम्हा के सुझाव पर सभी देवता स्त्री रूप में अपनी शक्ति देते है। तब आदिशक्ति महिषासुर का वध कर आदिशक्ति कहलाई।
इनका रहा सहयोग
आकर्षक प्रकाश व स्टेज सेटिंग के साथ विभाष उपाध्याय के निर्देशन में अनिता उपाध्याय, लाल बाबू, प्रहलाद कामड़े, गजानंद यादव, राधेश्याम यादव, व लोकेश वर्मा ने कठपुलिी संचालन किया। इस कार्यक्रम में बांग्ला व छत्तीसगढ़ी कलाकारों ने बंगाली भाषा में कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। लोगों को समझाने के लिए हिन्दी में अनुवाद भी किया गया। अनुवार वरिष्ठ रंगकर्मी शक्तिपद चक्रवर्ती ने भूमिका निभाई। इनके वरिष्ठ रंगकर्मी बबलू विश्वास, मणिमय मखुर्जी, डॉ.सोनाली ने सराहना की।