RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। इसके साथ ही बीजेपी और कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है। इस बीच, दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर भारतीय जतना पार्टी ने जमकर निशाना साधा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जातिगत जनगणना पर राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि राहुल जी आप तो कम से कम जाति जनगणना की बात न करें। इस खेल में आप नए-नए हैं। मैं बिहार से आता हूं। नीतीश कुमार ने काफी होमवर्क किया। राहुल गांधी कोई होमवर्क तो करते नहीं हैं। मैं लोकसभा में यह बात बोल चुका हूं कि राहुल गांधी होमवर्क नहीं करते। मेरा एक सवाल है। जातिगत जनगणना आपके परिवार पर लागू होगी कि नहीं, हिम्मत है तो राहुल जवाब दें।
मीडिया से चर्चा के दौरान रविशंकर ने कहा कि राहुल गांधी घोषणा करने के पहले बताएं कि छत्तीसगढ़ में पुरानी घोषणा का क्या हुआ? कुछ भी बोलते हैं। आपने कहा था 200 फूड पार्क खुलेंगे। खुले क्या? छत्तीसगढ़ में पूंजी निवेश बंद हो गया है। क्योंकि यहां कांग्रेस की सरकार नहीं, भूपेश बघेल की अगुवाई में लूट की सरकार है। ऐसे में भी राहुल गांधी कह रहे हैं कि केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देंगे तो पहले यह बताएं पब्लिक सर्विस कमीशन में घोटाला क्यों हुआ है? दूसरी तरफ, भाजपा मीडिया विभाग के केंद्रीय संयोजक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को यही नहीं पता कि कांग्रेस सरकार पहले से ही तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4000 रुपए बोनस दे रही है। वे 2500 रुपए बोनस को 4 हजार देने की बात कर रहे हैं।
इधर, अनूप नाग की पत्नी कांति भी कांग्रेस से निष्काषित
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने बगावत करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। अंतागढ़ विधायक अनूप नाग के बाद उनकी पत्नी कांति नाग को भी कांग्रेस से छह साल के िलए निष्काषित कर दिया गया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज के निर्देश पर प्रभारी संगठन महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने नाग का निष्काषन आदेश जारी किया। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप लगे हैं।